पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के अंतर्गत औंदा प्रखंड में 22 अक्टूबर 2019 को अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया. देश के किसानों की बदहाली, बंगाल में जूट व आलू उत्पादक किसानों की उपेक्षा का विरोध करने के साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर लागत का डेढ़ गुना दाम और किसानों, ग्रामीण मजदूरों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग आदि सम्मेलन के मुख्य एजेंडे थे. सम्मेलन किसान नेता का. सुधीर मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. किसान महासभा के राज्य सचिव का. जयतु देशमुख राज्य पर्यवेक्षक के तौर पर सम्मेलन में मौजूद रहे.