वर्ष - 28
अंक - 45
26-10-2019

तेलंगाना में राज्य परिवहन निगम के मजदूरों द्वारा हड़ताल किये जाने पर तेलंगाना सरकार ने 48,000 परिवहन मजदूरों को एक ही बार में नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. इस मनमाने अत्याचारी कदम के खिलाफ तेलंगाना के परिवहन मजदूरों के समर्थन में पश्चिम बंगाल में आॅल बेंगाल स्टेट ट्रान्सपोर्ट संग्रामी श्रमिक कर्मचारी यूनियन और बेंगाल चटकल (जूट कारखाना) मजदूर फोरम के बैनर तले कोलकाता में गत 19 अक्टूबर 2019 को एक प्रतिवाद प्रदर्शन आयोजित किया गया. यूनियन के कार्यकर्ता कोलकाता के मौलाली चौराहे पर जमा हुए और वहां उन्होंने प्रदर्शन के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का पुतला दहन किया. उन्होंने 48,000 परिवहन मजदूरों को काम से निकाले जाने की निंदा करते हुए नारे लगाये और उन्हें काम पर वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि तेलंगाना सरकार को हड़ताली मजदूरों के साथ वार्ता करके उनकी मांगों पर विचार करना होगा.

प्रदर्शनकारियों को पश्चिम बंगाल के एआईसीसीटीयू के नेताओं कामरेड बासुदेव बोस, दिबाकर भट्टाचार्य, अतनु चक्रवर्ती और परिवहन मजदूर यूनियन के नेता राजू दास ने सम्बोधित किया.