वर्ष - 28
अंक - 45
26-10-2019

बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (जो एआईसीसीटीयू एवं आॅल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन से सम्बद्ध है) का दूसरा राज्य सम्मेलन गत 20 अक्टूबर 2019 को पटना के अवर अभियंता भवन में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों से आए 250 से अधिक प्रतिनिधि और 20-25 अतिथि शामिल हुए. पिछले सम्मेलन से इस सम्मेलन के बीच की अवधि में राज्य में नये जिलों में काम का विस्तार हुआ है और सदस्यता में वृद्धि दर्ज की गई है. सम्मेलन का उद्घाटन ऐपवा की बिहार राज्य सचिव का. शशि यादव ने किया. सम्मेलन की मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल विद्यालय रसोइया संघ की सचिव जयश्री दास थीं और केन्द्रीय पर्यवेक्षक आॅल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की संयोजक का. गीता मंडल थीं. सदन में पिछले सम्मेलन से अब तक के कामकाज की रिपोर्ट पेश की गई और इस बीच हुए विभिन्न आंदोलनों का विश्लेषण किया गया तथा आगामी कार्यभार ग्रहण किये गये. अंत में रिपोर्ट पारित करने के बाद का. सोहिला गुप्ता का संगठन का राज्य अध्यक्ष और का. सरोज चौबे को सचिव निर्वाचित किया गया.

asha bihar rosoiya