वर्ष - 28
अंक - 45
26-10-2019

23 अक्टूबर, 2019 की शाम सेंटर आॅफ स्टील वर्कर्स (ऐक्टू) के बैनर तले ठेकाश्रमिकों को सालाना बोनस के अविलंब भुगतान की मांग को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के आईआर विभाग के सामने प्रदर्शन किया गया और आईआर के महाप्रबंधक श्री सूरज सोनी को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गए ज्ञापन में बोनस की मांग को लेकर 5 अक्टूबर को सौंपे गए ज्ञापन पर प्रबंधन की आश्वस्ति की ओर पुनः  ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया है कि लगभग 15 दिन बीत जाने के बावज़ूद ठेकेदारों ने श्रमिकों को अब तक सालाना बोनस का भुगतान नहीं किया है. प्रबंधन इसके बाद भी आश्चर्यजनक चुप्पी साधे हुए है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह साफ तौर पर ठेकेदारों व प्रबंधन के श्रमिक विरोधी रवैये का परिचायक हैं.

ऐक्टू ने सौंपे गए ज्ञापन में प्रबंधन से पुनः निवेदन किया है कि दीप-पर्व के कम से कम तीन दिन पहले तक सालाना बोनस की राशि ठेका श्रमिकों के बैंक खातों में पहुंच जाना चाहिए, ताकि उन श्रमिकों के घर भी रोशन हो सके और उन्हें भी खुशहाली का अहसास हो सके. ठेका श्रमिकों को अब तक बोनस नहीं मिलने पर ‘ऐक्टू’ ने गहरी नाराजगी जताते हुए और श्रमिकों में बढ़ते आक्रोश का जिक्र करते हुए ज्ञापन में यह भी कहा है कि ठेकेदारों और प्रबंधन को अपने श्रमिकों के प्रति मानवीय सम्वेदना रखते हुए उनकी समस्याओं का समय रहते निदान करना चाहिए ताकि काम के प्रति श्रमिकों में उत्साह बना रहे.

प्रदर्शनकारियों में टाउनशिप के सीवरेज के सफाई कामगार और संयंत्र में काम करने वाले ठेका श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल थे. ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में ऐक्टू के महासचिव श्याम लाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ए. शेखर राव, उपाध्यक्ष आर.पी. गजेंद्र, धनंजय दुबे, रूपेश कोसरे व हेमंत टंडन शामिल थे.

– श्याम लाल साह