13 अगस्त को रामगढ़ में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) के बैनर तले एक प्रतिवाद मार्च निकालकर माब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं और मोटर व्हीकल एक्ट-2019 का विरोध किया गया. यह मार्च रामगढ़ भाकपा(माले) कार्यालय से निकाला गया जो रामगढ़ 33 उच्च पथ पर मार्च करते हुए सुभाष चौक (बस स्टैंड) तक गया. मार्च में शामिल महिलाएं ‘रोज होता नारी पर वार - अत्याचारी के साथ है सरकार’, ‘ऐपवा की एक आवाज – बहनो बदलो राज-समाज’, ‘मोटर व्हीकल एक्ट वापस लो’ आदि नारे लगा रही थीं और अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए चल रही थीं. महिलाओं ने सरकार से मांग किया कि वह अंधविश्वास व अफवाहों तथा बच्चा चोर के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्याओं पर रोक लगाए तथा आमजनों की सुरक्षा की गारंटी करे.
महिलाओं ने मोटर व्हीकल एक्ट-2019 को अविलंब वापस लेने की मांग करते हुए वर्धित चालान काटना बंद करने, परिवहन से संबंधित दस्तावेज बनाने की सरल व सहज व्यवस्था करने तथा इसके लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यालय खोलने की मांग की. ऐपवा की जिला सचिव नीता बेदिया, अध्यक्ष कांति देवी, झूमा घोषाल एवं सीता देवी ने प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व किया.
– नीता बेदिया