i
12 दिसंबर 2024, नई दिल्ली : भाकपा(माले) सांसदों – का. राजाराम सिंह और का. सुदामा प्रसाद ने घरेलू कामगारिनों के प्रदर्शन को संबोधित किया.
ii
पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग
पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. यह एक पुराना संस्थान है जो बिहार में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. लगभग सभी समकालीन संस्थानों को पहले ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा चुका है. भाकपा(माले) सांसद का. राजाराम सिंह ने 10 दिसंबर 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.
iii
का. मीना तिवारी ऐपवा के बक्सर जिला बैठक में
11 दिसंबर 2024 को ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव का. मीना तिवारी ने ऐपवा की बक्सर जिला कमेटी की बैठक को संबोधित किया. बैठक में जिला अध्यक्ष रेखा देवी व सचिव संध्या पाल के साथ ही पूजा देवी, बसांव कला मुखिया गीता देवी, पूर्व वार्ड पार्षद बुधिया देवी, रूबी शर्मा आदि समेत डुमरांव, चौगाई, केसठ, नवानगर, ब्रह्मपुर, इटाढ़ी और बक्सर प्रखंडों से ऐपवा नेताओं ने हिस्सा लिया.
iv
खेग्रामस-मनरेगा मजदूर सभा, बिहार की दो दिवसीय बैठक
खेग्रामस-मनरेगा मजदूर सभा, बिहार की दो दिवसीय बैठक 7-8 दिसंबर 2024 को सिवान जिले के दरौली में संपन्न हुई. बैठक को वरिष्ठ पार्टी नेता व भाकपा(माले) पालित ब्यूरों सदस्य का. स्वदेश भट्टाचार्य, खेग्रामस महासचिव का. धीरेन्द्र झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाकपा(माले) विधायक दल उपनेता का. सत्यदेव राम. राज्य अध्यक्ष व पूर्व विधायक का. मनोज मंजिल व राज्य सचिव का. शत्रुघ्न सहनी समेत भाकपा(माले), खंग्रामस व मनरेगा मजदूर सभा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
v
ऐक्टू का दूसरा मधेपुरा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ
ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ऑल इंडिया सैनिटेशन वकर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव का. एसके शर्मा ने 11 दिसंबर 2024 को ऐक्टू के दूसरे मधेपुरा जिला सम्मेलन का उद्घाटन किया.
vi
दरभंगा में इंसाफ मंच ने नये वक्फ बोर्ड कानून पर चर्चा की
vii
सफाई मजदूरों का कन्वेंशन
ऐक्टू के जिला व अखिल भारतीय सम्मेलन की तैयारी के क्रम में नगर निगम, गया (बिहार) के सफाई मजदूरों द्वारा ‘सफाई मजदूरों की दशा व दिशा’ विषय पर आयोजित कन्वेंशन तथा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया म्युनिसिपल का. श्यामलाल प्रसाद.
viii
संयुक्त किसान मोर्चा (पूर्वी राज्य) की बैठक को संबोधित किया
भाकपा(माले) विधायक और किसान नेता का. अरूण सिंह ने कोलकाता में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा पूर्वी राज्य (प. बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड) की बैठक (11-12 दिसंबर 2024) को संबोधित किया.
ix
आदिवासी संघर्ष मोर्चा की बैठक
9 दिसंबर 2024 को को गीतील कोचा, कोकर में आदिवासी संघर्ष मोर्चा के रांची जिला स्तरीय कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई जिसे आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता व जिला संयोजक का. सुदामा खलखो ने संबोधित किया.
x
लखनऊ विवि में आइसा का संवाद कार्यक्रम
13 दिसंबर 2024 को आइसा द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में ‘बांग्लादेश और भारत में अल्पसंख्यक समुदायों पर जारी हिंसा : मानवाधिकारों पर बढ़ता खतरा’ विषय पर चर्चा परिचर्चा की गई जिसमें अलग-अलग पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
xi
8 दिसंबर 2024 को अन्नावरम में आंध्र प्रदेश आइलाज का प्रथम राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ
xii
12 दिसंबर 2024 को पटना समाहरणालय पर फुटपाथ दूकानदारों का जोरदार प्रदर्शन
xiii
आंध्रप्रदेश व तेलंगाना के अपने हालिया दौरे के दौरान कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य
xiv
का. राजाराम सिंह (सांसद, काराकाट) ने जंतर-मंतर, नई दिल्ली में मणिपुर में हिंसा के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया
xv
पटना में आयोजित बिहार घरेलू कामगार यूनियन के वार्षिक सम्मेलन (8 दिसंबर) में मुख्य अतिथि बनीं विधान पार्षद का. शशि यादव
xvi
का. सरोज चौबे ने 8 दिसंबर 2024 को मुजफ्फरपुर के मुखर्जी सेमिनरी इंटर कॉलेज में आयोजित बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संध के चौथे मुजफ्फरपुर जिला सम्मेलन का उद्घाटन किया.