वर्ष - 33
अंक - 51
14-12-2024

एआइसीसीटीयू ईसीआर (पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र), एनईआर (उत्तर पूर्व रेलवे क्षेत्र), आरसीएफ (रेलवे कोच फैक्ट्री), कपूरथला (पंजाब) – (तीनों पहले नंबर पर) और एसईसीआर (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) में दूसरे स्थान में जीत हासिल करने के लिए आइआरईएफ (इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन) – एआइसीसीटीयू से संबद्ध यूनियनों को बधाई देता है.

इन रेलवे क्षेत्रों में एआइसीसीटीयू-आइआरईएफ से संबद्ध यूनियनों ने रेलवे यूनियन चुनावों में जीत हासिल की है और वे मान्यता के हकदार हैं.

अन्य रेलवे क्षेत्रों में भी आइआरईएफ की जोनल यूनियनों ने मजबूत उपस्थिति दर्ज की है और वे एक स्वस्थ और कड़ी प्रतिस्पर्धा में गई हैं.

एआइसीसीटीयू सभी रेलवे कर्मचारियों और लोको पायलटों, ट्रैकमैनों से लेकर गार्डों तक – विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को आइआरईएफ को उनके बहुमूल्य समर्थन के लिए क्रांतिकारी शुभकामनाएं और लाल सलाम देता है. आइआरईएफ ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना), उच्च वेतन और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों के लिए और एनपीएस, निजीकरण, ठेकेदारीकरण और विभिन्न अन्य हमलों के खिलाफ रेल कर्मचारियों के संघर्ष में हमेशा सबसे आगे रहा है और रहेगा.

एआइसीसीटीयू आइआरईएफ के उल्लेखनीय जीत हासिल करने में कर्मचारियों द्वारा दिखाए गए समर्थन और विश्वास से उत्साहित है. एआइसीसीटीयू-आइआरईएफ सभी रेल कर्मचारियों को आश्वासन देता है कि वह कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष को और अधिक दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाएगा.

आइए, हम सब रेलवे में आइआरईएफ को एक वैकल्पिक, संघर्षशील, वामपंथी फेडरेशन के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास करें.

एआइसीसीटीयू इन चुनावों में जीत हासिल करने के लिए सीटू से संबद्ध यूनियनों को भी बधाई देता है.

- एआइसीसीटीयू, केंद्रीय मुख्यालय