दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों के अपमान और पुलिसिया हिंसा के खिलाफ भाकपा माले द्वारा आहूत दो-दिवसीय (11-12 मार्च 2024) राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस का पालन करते देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाकपा(माले) व माकपा ने परिवर्तन चौक से मार्च निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया. मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) राज्य सचिव सुधाकर यादव, माकपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर मिश्र, भाकपा(माले) जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर व राज्य कमेटी सदस्य राधेश्याम मौर्य ने किया. मार्च के दौरान पुराने हाईकोर्ट चौराहे पर हुई सभा को संबोधित करते हुए सुधाकर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी अपनी हार की संभावना को देखते हुए हताश हैं. इसलिए वह लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े नागरिकता कानून को ऐन चुनाव के मौके पर लागू करने का फरमान जारी किए हैं. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से वेआश्वस्त नही हैं. इसलिए वह ध्रुवीकरण की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की अमीरों से वफादारी, आम जनता की जिंदगी में तबाही व लाचारी तथा झूठ व नफरत को बखूबी जान गई है. संविधान, लोकतंत्र तथा देश को बचाने के लिए इस बार जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. सभा का संचालन आरवाइए के प्रदेश सहसचिव राजीव गुप्ता ने किया. मार्च में ऐक्टू जिला अध्यक्ष मधुसूदन मगन तथा ऐपवा नेता कमला गौतम भी शामिल थे.
बनारस में शास्त्री घाट पर भाकपा(माले) भाकपा और माकपा की तरफ से संयुक्त धरना देते हुए ज्ञापन दिया गया. धरने को माकपा राज्य सचिव हीरालाल यादव, भाकपा(माले) माले जिला सचिव अमरनाथ राजभर तथा राज्य कमेटी सदस्य मिठाई लाल बिंद ने संबोधित किया.
बलिया में जिला सचिव लाल साहब, राज्य कमेटी सचिव भागवत बिंद, किसान महासभा के नेता बसंत कुमार सिंह व लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में मार्च निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
देवरिया में भाटपार रानी में जिला प्रभारी श्रीराम कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया. गोरखपुर नगर निगम पार्क में जिला सचिव राकेश सिंह के नेतृत्व में धरना देकर ज्ञापन दिया गया.
जालौन में वामपंथी मोर्चे के नेतृत्व में जिला सचिव राजीव कुशवाहा और ऐक्टू नेता रामसिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया.
रायबरेली में राज्य कमेटी सदस्य व ऐक्टू के प्रदेश अध्यक्ष का. विजय विद्रोही के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया. भदोही में पार्टी जिला सचिव बनारसी तथा ऐपवा नेता कबूतरा देवी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया.
अयोध्या में वामपंथी दलों की तरफ से प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा(माले) जिला प्रभारी अतीक, किसान महासभा के नेता एड. उमाकांत विश्वकर्मा, भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी और माकपा जिला सचिव अशोक यादव ने किया.
गाजीपुर में भाकपा(माले) जिला सचिव शशिकांत कुशवाहा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया. चंदौली में भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह तथा आरवाइए के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया. सोनभद्र में वामदलों की तरफ से प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया. प्रदर्शन में भाकपा(माले) जिला सचिव सुरेश कोल शामिल थे.
मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में पार्टी के जिला सचिव रामप्यारे राम तथा राज्य कमेटी सदस्य जीरा भारती के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया. प्रयागराज में वामदलों की तरफ जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया. लखीमपुर-खीरी में पार्टी जिला सचिव का. कृष्णा अधिकारी और सीतापुर में पार्टी जिला सचिव अर्जुन लाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया. बरेली में राज्य स्थाई समिति के सदस्य का.अफरोज आलम के नेतृत्व में तथा मुरादाबाद में पार्टी जिला प्रभारी रोहिताश राजपूत नेतृत्व में वामदलों के नेताओं के साथ ज्ञापन दिया गया. मथुरा में राज्य स्थाई समिति के सदस्य कामरेड नसीर शाह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया.
झारखंड के धनबाद में भाकपा(माले) की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित कर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोग ‘नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ’, ‘सुरक्षा बलों का साम्प्रदायिकीकरण बंद करो’ तथा ‘धर्म के आड़ में राजनीति करना बंद करो’ आदि नारे लगा रहे थे.
कार्यक्रम में जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, नगर सचिव नकुलदेव सिंह, मनोरंजन मल्लिक, दिलीप राम, संदीप कौशल, काजल मंडल, जानकी देवी, दिनेश दास, रंजीत दास, अजय प्रजापति, सत्येंद्र चौहान, रिंकू कुमार, ज्ञानोदय गोर्की, वीर भगत, प्रदीप कुमार, रमेश दास आदि मौजुद थे.
रामगढ़ में नेशनल हाइवे पर झंडा-बैनर व पोस्टर के साथ जुलूस निकाल कर दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा का विरोध किया गया. कार्यक्रम में भाकपा(माले) के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, हीरा गोप, नीता बेदिया, अमल कुमार, सरयू बेदिया, देवानंद गोप आदि नेताओं ने लोगों से भाजपा के नफरती अभियान के खिलाफ गांलबंद होने की अपील की.
छतरपुर (पलामू) में 11 मार्च 2024 को सरईडीह मोड़ से जुलूस निकाल कर 8 मार्च को दिल्ली में नमाजियों को वहां की पुलिस द्वारा लात-घूसों से पीटने की घटना पर कड़ा विराध जताया गया. सरईडीह मोड़ पर आयोजित नुक्कड़ सभा को प्रखंड सचिव रामराज पासवान और जिला कमेटी सदस्य कपिल देव प्रजापति ने संबोधित किया. कार्यक्रम में संगीता प्रजापति, संगीता उरांव, सोनम उरांव, उषा देवी, महाराज पासवान, लालमोहन प्रजापति, बिंदेश्वरी यादव, अमीन अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
गिरीडीह जिले के बेंगाबाद में भी प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बिहार के भागलपुर कलेक्ट्रेट पर राज्य कमिटी सदस्य का. एसके शर्मा व जिला सचिव का. बिंदेश्वरी मंडल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में रामदेव सिंह, सिकंदर तांती, पुरान मंडल, रविंद्र मिश्रा, रूदल मंडल, अजय दास, श्यामलाल मंडल, आदि शामिल हुए.
बेतिया में 12 मार्च 2024 को ‘नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ’, ‘नफरत की राजनीति नहीं चलेगी’, ‘सीएए वापस लो’ आदि नारे लगाते हुए स्टेशन परिसर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया और कलेक्ट्रेट चौक पर एक प्रतिवाद सभा आयोजित की गई. मार्च में भाकपा(माले) विधायक वीरेंद्र गुप्ता, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव, इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा, खेग्रामस जिला अध्यक्ष सीताराम राम, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष नंद किशोर आदि सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
सुपौल के त्रिवेणीगंज में अनुपलाल यादव महाविद्यालय से शहीद चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) जिला सचिव जयनारायण यादव, किसान महासभा जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता और खेग्रामस जिला सचिव जन्मजय राई, अब्दुल रहमान, चंदा देवी, कैलाश कुमार कमल, मीना देवी, कबीर रजक, गांधी चौधरी, शिवनंदन मेहता, दायरानी देवी, कागती देवी आदि मौजूद थे.
नालंदा के बिहार शरीफ, इस्लामपुर और कराय पसुराय में बिरोध मार्च निकाल कर सभा की गई. कराय पसुराय में भाकपा(माले) जिला सचिव सुरेन्द्र राम तथा प्रखंड सचिव उमेश पासवान, कराय पसुराय में प्रखंड सचिव रविन्द्र पासवान व प्रभारी अरुण यादव और बिहार शरीफ में पाल विहारी लाल, एड. सरफराज खान व ऐक्टू नेता मकसूदन शर्मा ने नेतृत्व किया.
बक्सर जिले के नावानगर प्रखंड के सोनबर्षा बजार और में प्रतिवाद मार्च निकाला गया.
अरवल में प्रतिवाद मार्च निकाल कर दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज के सजदा करने वाले नमाजियों पर लात-घूसों से हमला करने वाले पुलिस पदाधिकारी मनोज सिंह सेंगर को गिरफ्रतार कर कड़ी सजा देने, इलेक्ट्रॉल बॉन्ड को सार्वजनिक करने व सीएए को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के रूप में इस्तेमाल करने के खिलाफ अरवल में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. भाकपा(माले) कार्यालय से निकला प्रतिवाद जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड परिसर में पहुंचा जहां एक सभा हुई. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव, गणेश यादव, उपेंद्र पासवान, जिला पार्षद शाहशाद, शोएब आलम आदि नेताओं ने किया.
समस्तीपुर के ताजपुर में 11 मार्च 2024 को भाकपा(माले) व इनौस के संयुक्त झंड़ा-बैनर तले जुलूस निकालकर सभा की गई. 12 मार्च को समस्तीपुर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शहर के मालगोदाम चौक के पास इकट्ठा हुए, नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला और स्टेशन चौक पहुंचकर सभा की.
जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता व सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन में हुई सभा को भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य वंदना सिंह, ललन कुमार, जयंत कुमार, उपेंद्र राय, प्रमिला राय तथा आरती कुमारी समेत कई आइसा, इनौस व भाकपा(माले) नेताओं ने संबोधित किया.
बेगूसराय में जिला कार्यालय से विरोध मार्च निकालकर कैंटीन चौक पर सभा आयोजित की गई. मोतिहारी में प्रतिवाद मार्च आज जानपुल चौक से गांधी चौक तक निकाला गया. पटना ग्रामीण जिले के मसौढ़ी, धनरूआ, पालीगंज, दुल्हिनबाजार और नौबतपुर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया.
आरा में भाकपा(माले) जिला कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाल कर बस स्टैंड में सभा में आयोजित की गई. सभा को भाकपा(माले) विधायक सुदामा प्रसाद, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव व राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने संबोधित किया.
मार्च में विजय ओझा, सुधीर कुमार सिंह, राजनाथ राम, संगीता सिंह, बालमुकुंद चौधरी, अमित कुमार बंटी, निरंजन केशरी, अजय गांधी, राजेंद्र यादव,आदि शामिल थे.