विगत 31 दिसंबर 2021 को झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ का तीसरा गोड्डा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. अनिता ठाकुर, संजू देवी तथा संगीत देवी की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने सम्मेलन की अध्यक्षता की. संचालन जिला प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा ने किया. संघ की प्रदेश अध्यक्ष का. गीता मंडल व भाकपा(माले) नेता का. अरुण सहाय क्रमशः मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के बतौर मौजूद थे.
का. गीता मंडल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हाट-बाजार, मंदिर-मस्जिद सबको खोल दिया गया है, चुनाव भी हो रहे हैं लेकिन गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश के तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के विद्यालय जाने एवं मध्यान्ह भोजन बनाने पर रोक लग हुआ है. मध्यान्ह भोजन योजना को प्रधानमंत्री पोषण योजना के नाम पर बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है. भाकपा(माले) नेता अरुण सहाय ने कहा कि रसोइया एवं संयोजिका बहनों को भी अपनी लड़ाई को तेज करनी होगी. पारा शिक्षक संघ इस लड़ाई में उनके साथ रहेगा.
सम्मेलन ने लीलू देवी को अध्यक्ष, किरण देवी को कार्यकारी अध्यक्ष, अनिता ठाकुर को सचिव, सुधा जयसवाल को संरक्षक, राजो देवी, संजू देवी, संगीता देवी व चमेली देवी को उपाध्यक्ष, रेबुन वीवी, कविता देवी, मंगली खातून, प्रमिला देवी को संगठन सचिव, सीमा देवी को प्रवक्ता, रिंकू देवी को कार्यालय सचिव और मनोज कुमार कुशवाहा को कोषाध्यक्ष चुना. 11सदस्यीय कार्यकारिणी व 15 सदस्यीय जिला कमिटी चुनी गई. सम्मेलन में 114 रसोइया बहनों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की.
इससे पहले, 23 दिसंबर 2021 को देवघर के इंडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ का दूसरा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. ऑल इंडिया स्कीम वर्कर फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक का. शशि यादव सम्मेलन की मुख्य अतिथि थी जबकि संघ की राज्य सचिव का. गीता मंडल ने सम्मेलन की अध्यक्षता की. झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की राज्य सचिव का. अनिता देवी सम्मेलन के पर्यवेक्षक के बतौर उपस्थित थीं. सम्मेलन में देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब 355 रसोइया कर्मियों ने भाग लिया. सम्मेलन को भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सहदेव प्रसाद यादव, जिला सचिव का. जयदेव सिंह, का. अशोक महतो, विजय शर्मा, शंभू तूरी, अनिल सिंह, मासस के नेता कारघुपति पंडित व असंगठित मजदूरों के नेता को हरिहर यादव ने भी भाग लिया.सम्मेलन से 25 सदस्सीय कमिटी का गठन किया गया. देवकी देवी को अध्यक्ष, पानो देवी को सचिव, गीता मंडल सम्मानित अध्यक्ष तथा अशोक महतो मुख्य संरक्षक को बनाया गया.