बिहार राज्य कमेटी की रहनुमाई में दरभंगा में 30 अगस्त 2019 को पार्टी द्वारा संग्रह की गई राहत राशि एवं सामग्री को कमला तटबंध पश्चिमी भाग टूटने से भारी बरबादी झेलने वाले ककोढ़ा देवना में 650 परिवारों में वितरण के लिये रवाना किया गया. पंडासराय स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय से राहत सामग्री को रवाना करते समय जिला सचिव का. बैद्यनाथ यादव ने बताया कि भोजपुर, जहानाबाद, पटना, सिवान सहित सभी जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस संग्रह में भाग लिया और पार्टी विधायकों ने एक माह का वेतन भी दिया है, जिसका बाढ़ प्रभावित जिलों में वितरण किया गया है. राहत वितरण में विकलांगों एवं वृद्ध-विधवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. वितरण घनश्यामपुर-तारडीह प्रभारी जमालुद्दीन, बिरौल एरिया सचिव मनोज यादव जिला स्थाई समिति के सदस्य पप्पू पासवान की देखरेख में किया जाएगा. बाढ़ खत्म हो जाने के बाद सर्वे करने पहुंची केंद्रीय टीम से पार्टी ने मांग की है कि बाढ़ पीड़ितों को मकान मिले और उनके खाते में राशि जल्द भेजी जाय. इस अवसर पर राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, वरिष्ठ नेता लक्ष्मी पासवान, प्रो कल्याण भारती, अबधेश सिंह, प्रिंस राज सहित कई लोग उपस्थित थे.