वर्ष - 28
अंक - 16
06-04-2019

जोरदार प्रचार अभियान

उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट पर भाकपा (माले) प्रत्याशी का. कैलाश पांडेय का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. उनके तूफानी दौरे में उनके साथ पार्टी के राज्य सचिव का. राजा बहुगुणा, गढ़वाल के पार्टी सचिव का. इंद्रेश मैखुरी, का. अतुल सती जोशीमठ, देवेन्द्र रौतेला आदि नेता भी शामिल रहे.

लालकुआं शहर में भी भाकपा (माले) नेताओं ने घर-घर जाकर प्रचार किया. प्रचार अभियान में पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य व किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव का. पुरुषोत्तम शर्मा, ऐपवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का. विद्या रजवार, ऐपवा प्रदेश संयोजक का. विमला रौथाण, ऐपवा नेता का. विजय लक्ष्मी शर्मा, अल्मोड़ा जिले के नेता का. देवीदत्त तिवारी, जिला कमेटी सदस्य का. कमल जोशी, हरीश भंडारी और सामाजिक कार्यकर्ता रागिनी पंत शामिल थे. प्रचार दल ने लोगों से संविधान व लोकतंत्र पर मंडराते खतरे के लिए भाजपा की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने और क्षेत्र से जन संघर्षों की अगुआ भाकपा (माले) के तीन तारों वाले झंडे का बटन दबाने की अपील की.

इधर बिन्दुखत्ता में पार्टी की कई प्रचार टीमें घर-घर जाकर क्षेत्र में जन संघर्षों की अगुआ भाकपा (माले) को वोट देने की अपील कर रही हैं. इन टीमों का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता का. भुवन जोशी, राजेन्द्र शाह, बसंती बिष्ट, गोविंद जीना, आनंद सिजवाली, पुष्कर दुबड़िया, नैन सिंह कोरंगा, बिशनदत्त जोशी, कमला पति जोशी, नैनसिंह कोरंगा ;पुराना खत्ताद्ध, किशन बघरी, बहादुर राम, महेंद्र सिंह रावत, पुष्कर पांडा, माधोसिंह, पानसिंह कोरंगा, मोहन सिंह थापा, नारायन सिंह कोरंगा, मदन सिंह धामी, दौलत सिंह कार्की, ललित जोशी, गोपाल सिंह बोरा, चन्दनराम, त्रिलोक राम, रमेश राम, गोपाल अधिकारी आदि कर रहे हैं. अब इन जत्थों में पिथौरागढ़ के पूर्व छात्रा संघ अध्यक्ष हेमंत खाती और युवा नेता चंचल सिंह चामू भी शामिल हो गए हैं. नैनीताल शहर और पर्वतीय क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता और एआईपीएफ के राष्ट्रीय संयोजक का. गिरिजा पाठक, एडवोकेट कैलाश जोशी, एडवोकेट दुर्गा सिंह मेहता, मशहूर रंगकर्मी व जसम के संयोजक जहूर आलम, गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रा संघ के अध्यक्ष अंकित उछोली, आइसा नेता अतुल सती, अमन रावत व तरुण जोरदार प्रचार अभियान चला रहे हैं.

पूरे हल्द्वानी, भाबर व खत्ता  क्षेत्र में का. बहादुर सिंह जंगी, नारायण जोशी, हेमंत तिवारी, हयात राम, गंगा मेहरा आदि की टीमें प्रचार अभियान में जुटी हैं. उधमसिंह नगर जिले में का. आनंद नेगी के नेतृत्व में सूरज, विकास, कृष्णा, गीता पासवान, शीला पासवान, परमानंद, त्रिलोचन, संदीप, दिनेश तिवारी, हरीश जोशी, जयप्रकाश, बीरेंद्र हालदार, अचिन्तो मंडल, कार्तिक आदि कार्यकर्ताओं की टीमें चुनाव अभियान चला रही हैं. यहां माकपा के जिला सचिव का. राजेन्द्र सिंह राजा, वरिष्ठ नेता का. अवतार सिंह और भाकपा के जिला सचिव का. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता भी अपनी टीमों के साथ प्रचार में जुटे हैं. मुख्य चुनाव कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता के.पी चंदोला, मदन मोहन चमोली पूरी व्यवस्था को संभाले हैं. का. ललित मटियाली मुख्य चुनाव अभिकर्ता की भूमिका में हैं.