नालंदा में जिलास्तरीय कन्वेंशन

21 जुलाई को नालंदा जिला स्तरीय कैडर कन्वेन्शन एकंगरसराय डाकबंगला (त्यागी भवन) में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन का विषय प्रवेश करते हुए माले जिला  सचिव का. सुरेन्द्र राम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फासीवादी भाजपा सरकार अंधराष्ट्रवाद और बहुसंख्यक समाज में सांप्रदायिकता फैलाकर दोबारा सत्ता में आने में सफल रही है. अतः हमें और भी आक्रामक तरीके से मोदी सरकार का विरोध करना होगा.

उदयपुर में दो-दिवसीय कैडर कन्वेंशन

जुलाई को उदयपुर जिले के सलूम्बर में मैमून वाटिका में सम्पन्न हुआ. कैडर कन्वेंशन में दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौरगढ़ जिले से आए हुए 50 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की. इस मौके पर बोलते हुए राज्य सचिव का. महेंद्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार की लोकसभा चुनाव में जीत अप्रत्याशित है और देश की जनता अभी तक इसपर विश्वास नहीं कर पा रही है. साफ तौर पर यह जीत कारपोरेट धन, गोदी मीडिया का व्यापक प्रचार, साम्प्रदायिक जहर फैलाने और पुलवामा-बालाकोट की घटना का राजनीतिक इस्तेमाल कर के पाई गई है.

करपी में कैडर कन्वेंशन

10 जुलाई को अरवल जिले के करपी में प्रखंड स्तरीय कैडर कन्वेंशन आयोजित हुआ. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता का. रामजतन शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा अभी-अभी जो बजट पेश किया गया है उसमें आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है. यह सरकारी संस्थानों को प्राइवेट सेक्टर के हाथों बेचने, बेरोजगारी बढ़ाने और किसानों मजदूरों का संकट बढ़ाने वाला बजट है. मोदी सरकार-2 बड़ी तेजी से रेल को प्राइवेट सेक्टर को सौंपने में लगी है. बीएसएनएल को भी अम्बानी-अडानी को सौंप दिया है. मोदी रोज हल्ला करते हैं कि देश को बेचने नहीं देंगे. वे बतायें कि देश किसको कहते हैं ?

सिलीगुड़ी में सेमिनार फासीवाद का उत्थान और वामपंथ के समक्ष चुनौतिया

भाकपा(माले) की पचासवीं वर्षगांठ और पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजुमदार की जन्मशती मनाने के क्रम में भाकपा(माले) की दार्जिलिंग जिला कमेटी ने गत 13 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में “फासीवाद का उत्थान और वामपंथ के समक्ष चुनौतियां” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया जिसके मुख्य वक्ता भाकपा;मालेद्ध महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य थे.

लखनऊ कन्वेंशन : एकजुट हो और प्रतिरोध करो

भाकपा(माले) की उत्तर प्रदेश इकाई ने 17 वें लोकसभा चुनाव बाद की परिस्थिति और देश-प्रदेश में काबिज फासीवादी निजाम की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए 16 जुलाई को लखनऊ में राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 300 से ऊपर नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस कन्वेंशन का मुख्य संदेश था : एकजुट हो और प्रतिरोध करो!

रेलवे इम्पलाईज यूनियन का कन्वेंशन

16 जुलाई को दरभंगा में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के बैनर तले निजीकरण, निगमीकरण और एनपीएस के खिलाफ कन्वेंशन आयोजित किया गया. दरभंगा रेलवे स्टेशन के नजदीक आयोजित इस कन्वेंशन के मुख्य वक्ता रेल मजदूरों के नवगठित फेडरेशन आइआरईएफ के सम्मानित अध्यक्ष का. रवि सेन तथा भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य का. धीरेंद्र झा थे.

सीवान में कैडर कन्वेंशन

देश मे बढ़ती तानाशाही के खिलाफ कोलकाता में भाकपा(माले) द्वारा आयोजित हो रहे जनकन्वेंशन को सफल बनाने के लिए विगत 14 जुलाई को सिवान में एक जिलास्तरीीय कैडर कन्वेंशन आयोजित हुआ. कन्वेंशन को भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य का धीरेन्द्र झा, जिला सचिव का. नैमुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव और विधायक सत्यदेव राम आदि समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

प्रखंड सम्मेलन संपन्न हुआ

12 जुलाई को पटना जिले के दुल्हिन बाजार के सामुदायिक भवन (का. भीम सभागार) में का 13वां प्रखंड सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरूआत पार्टी के वरिष्ठ नेता का. रामजीवन पासवान के हाथों झंडोतोलन से हुई.

सुबह की लालिमा के साथ बेहतर दिन के लिए जद्दोजहद करता नेपाल

मैंने नेपाल की राजशाही के खिलाफ चले नेपाली जनता के ‘लोकतंत्र बहाली आन्दोलन’ को नजदीक से देखा था. भीषण दमन के उस दौर में नेपाली कम्युनिस्टों के नेतृत्व का एक हिस्सा भूमिगत स्थितियों में भारत में प्रवासी नेपालियों को संगठित कर आन्दोलन चलाता व नए-नए कार्यकर्ता तैयार करता था. मैं उस दौर में अपने संगठन भाकपा(माले) की तरफ से उनके समर्थन में दिल्ली और फरीदाबाद में आयोजित रैलियों में शामिल होता रहा हूं. अब जब मैं 9-13 मार्च 2019 तक नेपाल में किसान संगठनों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में हिस्सा लेने काठामांडू गया, तो आज के नेपाल को जानने-समझने की मुझमें काफी उत्सुकता थी.