भाकपा(माले) की पटना महानगर कार्यशाला

पटना के कंकड़बाग मुहल्ले के झा कम्युनिटी हाॅल में विगत14 सितंबर 2019 को पटना महानगर द्वारा आयोजित पार्टी की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि मोदी-2 शासन के पहले 100 दिन काले कानूनों को जनता पर जबरन थोपने और संविधान व लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने के लिए याद किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि यह तो अभी ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी है. जाहिर बात है कि भाजपा व आरएसएस इस देश में राष्ट्रीय आंदोलन के गर्भ से निकले संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर मनुस्मृति थोपना चाहते हैं.

‘स्मार्ट सिटी बनाम समर्थ सिटी’ : पटना में एआइपीएफ द्वारा जनसुनवाई

18 सितंबर 2019 को पटना के आइएमए हाॅल में ऑल इंडिया पीपल्स फोरम (एआईपीएफ) द्वारा जन सुनवाई का आयोजन किया गया. जन सुनवाई का विषय था, ‘स्मार्ट सिटी बनाम समर्थ सिटी’. स्मार्ट सिटी के नाम पर पटना केे अदालतगंज तालाब का सरकार द्वारा अतिक्रमण करने व पटना के शहरी गरीबों व फुटकर दुकानदारों पर अत्याचार के खिलाफ इस जन सुनवाई का आयोजन किया गया.

निजीकरण, निगमीकरण, नई पेंशन स्कीम व श्रम कानूनों में संशोधन के खिलाफ ऐक्टू का लखनऊ में जन कन्वेंशन

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) वर्कर्स यूनियन तथा ऐक्टू की उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में 15 सितंबर 2019 को लखनऊ के गंगा प्रसाद मेमोरियल हाॅल (अमीनाबाद) में जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन के मुख्य वक्ता रेल मजदूर नेता व ‘फ्रंट अगेंस्ट न्यू पेंशन स्कीम इन रेलवे’ (एफएएनपीएसआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का. अमरीक सिंह ने कहा कि रेलवे, रक्षा, बैंक, बीमा, तेल सहित सार्वजनिक क्षेत्र के तमाम उपक्रमों को मोदी सरकार कारपोरेट घरानों के हवाले करना चाहती है. निगमीकरण उसका पहला चरण है.

भाकपा(माले) का 5वां उजियारपुर प्रखण्ड सम्मेलन

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में 2 सितंबर 2019 को भाकपा(माले) का 5वां प्रखण्ड सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन के मुख्य वक्ता भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी के हाथों देश और देश के नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है. आजादी के आन्दोलन में कम्युनिस्टों ने बड़ी भूमिका निभाई थी और आज एक बार फिर संविधान को बचाने की लड़ाई में कम्युनिस्टों को अगुआई करना होगा. भाकपा-माले आन्दोलन की पार्टी है और अब उसे गांव-पंचायतों में मजबूत संगठन बनाने की ओर बढ़ना होगा. सदन को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव का.

एआइपीएफ का जन कन्वेंशन

एआइपीएफ बैठक के बाद “बदलते भारत में संविधान और जन अधिकारों पर हमला – हमारा हस्तक्षेप और विकल्प” विषय पर जन कन्वेंशन हुआ. तीर्थराज सभागार में आयोजित इस जन कन्वेन्शन में पफोरम के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों के अलावा छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ बुद्धिजीवियों, सामाजिक जन संगठनों, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों और नागरिक समाज के वरिष्ठ जनों के अलावा भिलाई स्टील के मजदूर शामिल हुए.

दरौली (सीवान) में कैडर कन्वेंशन

21 अगस्त को सीवान जिले के दरौली में प्रखंड स्तरीय कैडर कन्वेंशन आयोजित हुआ. कनवेंशन को संबोधित करते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य का. धीरेंद्र झा ने कहा कि विगत चुनाव में प्राप्त जनादेश का इस्तेमाल मोदी सरकार अपने विरोधियों को तंग-तबाह करने में कर रही है. साम्प्रदायिक फासीवाद देश, लोकतंत्र और आजादी के लिए बड़ा खतरा है. लोगों को घरों में कैद करके तथा धारा-144 और कर्फ्यू लगाकर किसी भी प्रदेश के भाग्य का फैसला करना अंग्रेजी सरकार की बर्बरता की याद दिला रही है.

एकजुट रहो, मुक़ाबला करो! हम कामयाब होंगे!

[ 30 जुलाई 2019 को नेताजी इनडोर स्टेडियम कोलकाता में हुए 'संगठित रहो, मुक़ाबला करो!' जन कन्वेशन में कॉ. दीपांकर भट्टाचार्य का उद्घाटन वक्तव्य ]

सम्मानित अतिथियों और साथियों,

आप सब का इस जन कन्वेशन में गर्मजोशी भरा स्वागत है. मैं भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी की ओर से इस जन कन्वेंशन में भागीदारी करने के लिए आपको सलाम पेश करता हूँ. यह कन्वेंशन 'संगठित रहो और मुक़ाबला करो!' की आज की ज़रूरत में हमें एक-दूसरे के साथ खड़ा करेगा.

भाकपा(माले) की 50वीं वर्षगाँठ और कमरेड चारु मजूमदार की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित जन कन्‍वेंशन में पारित प्रस्‍ताव

नेताजी इंडोर स्‍टेडियम, कोलकाता, 30 जुलाई 2019

एकताबद्ध हो! प्रतिरोध करो!

1.     एनआईए और यूएपीए कानून अपने मौजूदा रूप में ही बहुत खतरनाक हैं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं व निर्दोष नागरिकों के खिलाफ इनका धड़ल्‍ले से दुरुपयोग किया जाता रहा है. भारत के सबसे कमजोर तबकों के अधिकारों की लड़ाई में भागीदारी करने वाले कार्यकर्ताओं और सरकार का विरोध करने वालों को इस कानून के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है.

कोलकाता में ‘एकजुट हो मुकाबला करो’ जन कन्वेंशन

कोलकाता में 30 जुलाई 2019 को ‘एकजुट हो, मुकाबला करो’ जन कन्वेंशन में ‘हम साम्प्रदायिक फासीवादी आरएसएस को पश्चिम बंगाल और भारत को बरबाद नहीं करने देंगे’ के संकल्प के साथ हजारों हजार लोग पहुंचे. यह कन्वेंशन भाकपा(माले) के 50 वर्ष पूरे होने और कामरेड चारु मजुमदार की शतवार्षिकी के अवसर पर आयोजित किया गया था.

कोलकाता कन्वेंशन की ओर एकताबद्ध हो, प्रतिरोध करो

[भाकपा(माले) के स्थापना की 50वीं और संस्थापक नेता व प्रथम महासचिव का. चारु मजुमदार की जन्मशती के अवसर पर आगामी 30 जुलाई 2019 को कोलकाता में जनकन्वेंशन आयोजित है. इसी पृष्ठभूमि में पिछले दिनों देश के विभिन्न राज्यों में कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित हुए. पिछले अंकों में हमने बिहार, झरखंड और उत्तरप्रदेश के कैडर कन्वेंशनों की रिपोर्ट प्रकाशित की.