इनौस का जिला सम्मेलन सम्पन्न


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इनौस का प्रथम जिला सम्मेलन विगत 24 जनवरी 2021 को ‘बेरोजगारी और अपमान, अब और नहीं सहेगा नौजवान’, ‘रोजगार कहां है योगी जी’ नारे के साथ संपन्न हुआ.

बारिश व पुलिस के साये में संपन्न हुआ युवा रोजगार अधिकार सम्मेलन

रायबरेली के मुंशीगंज शहीद स्मारक पर इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने 24 सितंबर 2020 को रोजगार के अधिकार के लिए युवा रोजगार अधिकार सम्मेलन किया. तेज बारिश व पुलिस प्रशासन के दबाव के बावज़ूद सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. नौजवानों को संबोधित करते हुए युवा स्वाभिमान मोर्चा के सह संयोजक सुनील मौर्य ने कहा कि प्रदेश का नौजवान सड़क पर है और सरकार युवाओं की बात सुनने के बजाय अपनी बात पर भरोसा दिलाना चाहती है. सरकार रोजगार देने के आंकड़े को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रही है. नौजवान बेरोजगार हैं और सरकार करोड़ों रोज़गार देने का दावा कर रही है.

भाकपा(माले) का सम्मेलन संपन्न हुआ

हरलाखी प्रखंड (जिला मधुबनी) में भाकपा(माले) का प्रथम सम्मेलन कमलावरपट्टी में परबत्तिया फाटक पर आयोजित हुआ. सम्मेलन में 10 पंचायतों के 22 गांवों से 204 पार्टी सदस्यों ने भागिदारी की. सम्मेलन के दौरान 150 से अधिक पूर्व सीपीआई कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया एवं उन्होंने माले में शामिल होने की घोषणा भी की.

‘प्रतिरोध का सिनेमा’ का 11वां साल: तीन दिवसीय पटना फिल्मोत्सव सम्पन्न

11वां ‘प्रतिरोध का सिनेमा: पटना फिल्मोत्सव’ 6, 7 और 8 दिसंबर 2019 को पटना के कालिदास रंगालय में संपन्न हो गया. वर्ष 2009 में शुरू होकर बिला नागा प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाला यह फिल्मोत्सव अब राजधानी पटना की प्रमुख वार्षिक सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी खास जगह बना चुका है. दिसंबर महीना करीब आते-आते साहित्यिक-सांस्कृतिक हलकों में पटना पुस्तक मेला और पटना फिल्मोत्सव की चर्चा शुरू हो जाती है. गीत-नाट्य की चर्चित संस्था हिरावल फिल्मोत्सव का आयोजन करती है.

शिक्षा को बेच डालने के तमाम प्रयासों तथा भारतीय जनता के संवैधानिक अधिकारों पर सांप्रदायिक हमले के खिलाफ आंदोलन तेज करने का संकल्प : आइसा का 9 वां राष्ट्रीय सम्मेलन

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का 9वां राष्ट्रीय सम्मेलन 9-10 नवंबर 2019 को हैदराबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह सम्मेलन कई लिहाज से महत्वपूर्ण था. पहले तो, यह पहली बार है जब आइसा ने हैदराबाद में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया, जो तेलंगाना के इस राजधानी शहर में संगठन के विस्तार को प्रदर्शित करता है. तेलंगाना किसान आंदोलन की क्रांतिकारी विरासत आइसा आंदोलन के लिये प्रेरणा स्रोत बना रहा है.

गरीबों की ताकत बढ़ाने का आह्वान : खेग्रामस का 6ठा बिहार राज्य सम्मेलन

विगत 8-9 नवंबर 2019 को पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी मैदान में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का 6ठा बिहार राज्य सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सम्मेलन के पहले दिन राज्य के विभिन्न इलाकों से खेत-ग्रामीण व मनरेगा मजदूरों का भारी जुटान हुआ. विदित हो कि इसी दिन अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर फैसला आया था, और उसको लेकर पूरे बिहार में हाईअलर्ट किया गया था. जगह-जगह प्रशासन ने रैली को बाधित करने का भी प्रयास किया.

श्रमिकों का राष्ट्रीय कन्वेंशन : 8 जनवरी 2020 को देशव्यापी आम हड़ताल

मजदूर वर्ग के खिलाफ मोदी सरकार के हमलों के विरोध में नई दिल्ली के संसद मार्ग पर 30 सितंबर 2019 को श्रमिकों का राष्ट्रीय कन्वेंशन आयोजित किया गया. कन्वेंशन में 8 जनवरी 2020 को मजदूर वर्ग व मेहनतकश अवाम की एक-दिवसीय आम हड़ताल संगठित करने का आह्नान जारी किया गया.

गहराते आर्थिक संकट और जनता की बढ़ती तकलीफों के खिलाफ वामपंथी पार्टियों का राष्ट्रीय कन्वेंशन

[ 20 सितंबर 2019 को दिल्ली में वामपंथी पार्टियों ने एक राष्ट्रीय कन्वेंशन आयोजित किया. इस कन्वेंशन को माकपा, भाकपा और भाकपा(माले) के महासचिवों के साथ-साथ आरएसपी और फाॅरवर्ड ब्लाॅक के नेताओं ने संबोधित किया. इन वक्ताओं ने मौजूदा आर्थिक संकट के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इससे छुटकारा पाने के लिए काॅरपोरेटों को बेलआउट पैकेज नहीं, बल्कि सार्वजनिक निवेश में पर्याप्त इजाफा करने की मांग दुहराई. यहां हम उस कन्वेंशन में सर्वसम्मति से स्वीकृत ‘प्रस्ताव’ को पेश कर रहे हैं – सं.]

यह कन्वेंशन: ...