ऐपवा का 6ठा दरभंगा जिला सम्मेलन

 

बिहार के दरभंगा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसियेशन (ऐपवा) 6ठा जिला सम्मेलन कमली देवी सभागार (पोलो मैदान) में जानकी देवी मंच पर आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत ऐपवा की वरिष्ठ नेत्री रानी शर्मा द्वारा झण्डोत्तोलन के साथ हुआ. महिलाओं ने महिला आंदोलन के तमाम शहीदों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजिल दी. शहीद बेदी पर ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव, जिला सम्मेलन के पर्यवेक्षक प्रमिला राय सहित तमाम नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया.

उदयपुर में आयोजित हुई संगोष्ठी

 

राजस्थान के उदयपुर में ‘चयन की आजादी और वर्तमान का परिवेश” विषय पर संगोष्ठी और राशन-मैक्रोफाइनेंस की लूट के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन हुआ.

कन्वेंशन: निकायकर्मियों की दशा-दिशा

 

28 फरवरी 2021 को गया में बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ द्वारा ‘निकाय कर्मियों की दशा दिशा’ पर कन्वेंशन संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से कामरेड अर्जुन सिंह व इंद्रदेव प्रसाद ने की. शोक  श्रद्धांजलि देने के बाद महासचिव श्याम लाल प्रसाद द्वारा कन्वेंशन का आधार पत्र प्रस्तुत किया गया.

ईसीआरईयू का चौथा द्विवार्षिक महाधिवेशन


15 फरवरी को डीडीयू मुगलसराय की क्रांतिकारी धरती पर काॅ. ललित मोहन सभागार (फुटबाॅल मैदान), लोको काॅलोनी में काॅ. वसूल हक (अध्यक्ष, स्वागत समिति) की देखरेख एवं काॅ. रत्नेश वर्मा (मंडल सचिव, समस्तीपुर) की अध्यक्षता और काॅ. अवधेश गुप्ता के संचालन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का चतुर्थ द्विवार्षिक महाधिवेशन सम्पन्न हुआ.

विधानसभा स्तरीय कैडर कन्वेंशन

 

झारखंड में पिछले दिनों गढ़वा जिले के गढ़वा व पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित हुए. भाकपा(माले) के राज्य सचिव का. जनार्दन प्रसाद ने इनको मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित किया.

सोनभद्र में 8वां जिला सम्मेलन


भाकपा(माले) का आठवां सोनभद्र जिला सम्मेलन विगत 17-18 फरवरी 2021 को घोरावल तहसील के गुरेठ सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ. सम्मेलन हाॅल कामरेड विनोद मिश्र तथा सम्मेलन मंच कामरेड शिव को समर्पित था. झंडोत्तोलन के बाद किसान आंदोलन के शहीदों व दिवंगत साथियों को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि देने के साथ सम्मेलन की शुरूआत हुई.

मिर्जापुर का नौवां जिला सम्मेलन


मिर्जापुर में भाकपा(माले) का नौवां जिला सम्मेलन विगत 13-14 फरवरी को पटेहरा ब्लाॅक के बेलहरा मोड़ सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ. हाल का नामकरण ऐपवा की संस्थापक जिला अध्यक्ष कामरेड पन्ना कोल को समर्पित था. उद्घाटन के पूर्व झंडोत्तेलन कर दिवंगत साथियों, शहीदों व दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

आइसा का प्रखंड सम्मेलन संम्पन्न हुआ


पलामू जिला (झारखंड) के पाटन में आइसा का पहला प्रखंड सम्मेलन विगत 31 जनवरी को संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा(माले) नेता रविंद्र भुइयां ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के छात्र-युवा अपने शिक्षा और सम्मानजक रोजगार जैसे मौलिक अधिकारों व शैक्षणिक संस्थानों को बर्बाद करने वाली मोदी सरकार की शिक्षा और रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर लोहा लेते रहे हैं. मोदी सरकार सत्ता में आते ही शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सार्वजनिक संस्थाओं को बड़े काॅरपोरेट घरानों के हाथों सौंप देने का काम कर रही है.