पटना में खेत व ग्रामीण मजदूर संगठनों का संयुक्त राज्यस्तरीय कन्वेंशन

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन और बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान 30 दिसम्बर 2021 को पटना के आईएमए हाल में खेत व ग्रामीण मजदूरों का संयुक्त राज्यस्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया गया.

इनौस का पहला पलामू जिला सम्मेलन

26 दिसंबर 2021 को अशफाकउल्ला खान सभागार, मेदिनीनगर, पलामू में इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, राज्य सचिव अमल घोष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश, भाकपा(माले) राज्य स्थाई कमिटी के सदस्य रविंद्र भुईयां की मौजूदगी में इनौस का पहला जिला सम्मेलन संपन्न हुआ.

किसान आंदोलन को जीत की मंजिल तक पहुंचाने का कार्यभार लेने के साथ भाकपा(माले) का 13वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ

 

भाकपा(माले) का 13वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन 4-5 अक्टूबर को सीतापुर के हरगांव में संपन्न हुआ. पहले दिन यानी चार अक्टूबर को, शुरू होने के साथ ही माले राज्य सम्मेलन, लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में तीन अक्टूबर को हुई चार किसानों की नृशंस हत्या के विरोध में प्रतिवाद दर्ज कराते हुए भूख हड़ताल में बदल गया.

सबको सस्ती व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सम्मानजनक रोजगार के लिए तेज होगा आंदोलन


आइसा का 14वां बिहार राज्य सम्मेलन

शहीद कामरेड चन्द्रशेखर सभागार (ज्योति मैरेज हाॅल) बक्सर मे 3-4 अक्टूबर 2021 को आइसा का 14वां बिहार राज्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ.

सम्मेलन के खुले सत्र की शुरुआत 3 अक्टूबर को शिक्षा-रोजगार मार्च के साथ हुई. यह मार्च बक्सर रेलवे स्टेशन से निकल कर अंबेडकर चौक और ज्योति चौक पर अंबेडकर और शहीद कामरेड ज्योति प्रकाश की प्रतिमा पर नेताओं द्वारा माल्यार्पण करते हुए सम्मेलन भवन पहुंचा.

लखनऊ में रोजगार अधिकार सम्मेलन


बेरोजगारी की समस्या के खिलाफ एक मुकम्मल लड़ाई खड़ी करने तथा सम्मानजनक रोजगार की मांग के साथ बने 10 से अधिक छात्र युवा संगठनों के साझा मंच ‘छात्र युवा रोजगार अधिकार मोर्चा’ की ओर से विगत 23 सितम्बर 2021 को लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी प्रेक्षागृह में ‘रोजगार अधिकार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. सम्मेलन के जरिए योगी सरकार की छात्र-युवा-सामाजिक न्याय विरोधी नीतियों के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया.

भाकपा(माले) का 11वां रामगढ़ जिला सम्मेलन लाल झंडे के नेतृत्व में फासीवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ने का आह्वान

 

झारखंड के रामगढ़ जिले में भाकपा(माले) का 11वां सम्मेलन विगत 4 अप्रैल 2021 को बड़काचुंबा स्थित अंबेडकर भवन के समक्ष (कामरेड मानकुंवर बेदिया नगर एवं कामरेड जयंत गांगुली सभागार में) संपन्न हुआ. सम्मेलन कक्ष का द्वारा कामरेड रामप्रसाद की स्मृति को समर्पित था.

विशाखा स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ जन पंचायत

 

23 मार्च 2021 को, शहीदे आजम भगत सिंह व उनके साथियों राजगुरू व सुखदेव के शहादत दिवस के मौके पर आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में भाकपा(माले) सपइरेशन, ऐक्टू, अखिल भारतीय किसान महासभा, अ. भा. खेग्रामस, ऐपवा, आइसा व इनौस ने एक जनपंचायत आयोजित कर तीन कृषि कानूनों और विशाखा स्टील प्लांट के निजीकरण के फैसले को अविलंब बिना शर्त वापस लेन की मांग की.

बिहार विधानसभा के समक्ष लगी किसान-मजदूर महापंचायत

 

विगत 18 मार्च 2021 को तीनों कृषि काूननों को रद्द करने, बिहार विधानसभा से उसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, एपीएमसी ऐक्ट की पुनर्बहाली और भूमिहीन व बटाईदार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ प्रदान करने सहित अन्य मांगों पर बिहार विधानसभा के समक्ष पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में भाकपा(माले), अखिल भारतीय किसान महासभा व खेग्रामस के संयुक्त बैनर से आयोजित किसान-मजदूरों की महापंचायत में हजारों किसान-मजदूरों ने भागीदारी निभाई.