असंगठित कामगार महासंघ (ऐक्टू) का तीसरा बिहार राज्य सम्मेलन

मजदूर अधिकारों पर बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ होगा आंदोलन

मजदूर अधिकारों पर बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान करते हुए असंगठित कामगार महासंघ (ऐक्टू) का तीसरा बिहार राज्य सम्मेलन 26 मार्च 2023 (रविवार) को पटना के दरोगा राय पथ स्थित स्वतंत्रता सेनानी हाॅल में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता महासंघ के राज्य अध्यक्ष मुकेश मुक्त, राज्य उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद व सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल और संचालन राज्य सचिव सुभाष कुमार, रामचंद्र दास व मुकेश कुमार की टीम ने की.

तहरीक-ए-निस्वां ने आयोजित किया महिला कन्वेंशन

तहरीक-ए-निस्वां के बैनर तले विगत 12 मार्च 2023 को मुजफ्फरपुर के सादपुरा रेल्वे गुमटी स्थित रजी मंजिल में महिला कन्वेंशन आयोजित हुआ. मुख्य वक्ता के बतौर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि सभ्यता की यात्रा के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और हिंसा भी जारी है, आज भी सिर पर लटकी यौन उत्पीड़न और हिंसा की तलवार एक कारण है जो महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार प्राप्त करने से रोकती है. शांति और मानवाधिकारों का गहरा संबंध है और जहां अधिकार नहीं मिलते, वहां अराजकता होती है.

भाकपा(माले) का 11वां पार्टी महाधिवेशन : मोदी के गुजरात माॅडल के बरखिलाफ भाकपा(माले) का बिहार माॅडल

भाकपा(माले) का 11वां महाधिवेशन विगत 15-20 फरवरी, 2023 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में संपन्न हुआ. देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति में न केवल देश की वामपंथी कतारों बल्कि तमाम लोकतांत्रिक व प्रगतिशील ताकतों की निगाह इस पर टिकी हुई थी.

कामरेड दीपंकर द्वारा भाकपा(माले) की 11वीं कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में संबोधन

कॉमरेड अध्यक्ष, प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक साथियो, भारत के विभिन्न वामपंथी दलों के नेतागण, विदेश से आए बिरादराना संगठनों के नेता, मीडिया के मित्र और यहां एकत्रित पटना के प्रबुद्ध नागरिक बन्‍धुओ!

खेग्रामस का 5वां दरभंगा जिला सम्मेलन संपन्न

जमीनी स्तर पर दलितों-गरीबों-आदिवासियों के भूमि-अधिकार, वास-आवास के अधिकार, रोजी-रोटी के सवालों और सामंती-दबंग ताकतों के हमले के खिलाफ सम्मानजनक जिन्दगी के मुद्दों के लिए हमेशा संघर्षरत अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा का 5वां जिला सम्मेलन विगत 28 अक्टूबर 2022 को बुधन राम मंच, हरेराम पासवान सभागार, सियाराम राय नगर (हायाघाट, दरभंगा) में संपन्न हुआ. जंगी यादव, शनिचरी देवी, हरि पासवान, बैद्यनाथ यादव, पप्पू कुमार पासवान, सत्यनारायण मुखिया, डॉ. शोएब के अध्यक्ष मंडल ने सम्मेलन कीइ अध्यक्षता की.

ऐक्टू का दसवां बिहार राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ

‘रोको महंगी, बांधो दाम-बेहतर मजदूरी, नियमित काम’ के नारे के साथ विनाशकारी मोदी सरकार के कंपनी राज, मजदूरों की गुलामी के 4 लेबर कोड, सांप्रदायिक बंटवारा आदि के खिलाफ और मजदूर अधिकारों की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा व सम्मान के सवाल पर ऐक्टू का 10वां बिहार राज्य सम्मेलन 16 अक्टूबर 2022 को वैशाली के हाजीपुर स्थित बुवना स्मृति भवन में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन स्थल कामरेड हरी सिंह, सभागार कामरेड गणेश पासवान और मंच कामरेड राम किशन की स्मृति को समर्पित था. सम्मेलन में 20 सम्बद्ध यूनियनों से 36 महिलाओं सहित कुल 186 प्रतिनिधि शामिल हुए.

विभूतिपुर प्रखंड सम्मेलन संपन्न

विगत 18 अक्टूबर 2022 को सिंघ्यि घाट के महंथ रामचन्द्र शरण आजाद पुस्तकालय में भाकपा(माले) का दूसरा विभूतिपुर प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन स्थाल को दिवंगत का. रामदेव वर्मा के नाम को समपित किया गया था. सम्मेलन उद्घाटन करते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य का. धीरेन्द्र झा ने कहा कि आज पूरी दुनिया में प्रतिक्रियावादी ताकतों का जबरदस्त उभार है और देश पर फासीबाद का खतरा मंडरा रहा है. देश की सम्पत्ति को अडानी-अंबानी जैसे मुठ्ठी भर लोगों के हाथों में सौंपी रही है और देश की करोड़ों जनता गरीबी के गर्त में धकेली जा रही है.

भाकपा(माले) का चौथा पंजाब राज्य सम्मेलन

‘अमृतसर साहिब सिख गुरुओं की महान मानवीय और समतावादी विचारधारा का केंद्र है, यह बाबा सोहन सिंह भकना जैसे क्रांतिकारी गदरी नेताओं का जिला भी हैं जिन्होंने अंगरेज हुकूमत के दमन का खिलाफ डटकर मुकाबला किया. यह इलाका ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लोगों की एकता, संघर्ष और बलिदान का भी प्रतीक रहा है. इसी आधार पर और उनके मिशन को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हम यहां हाजिर हुए हैं.’ – भाकपा(माले) महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने विगत 16 अक्टूबर 2022 को अमृतसर के मुधल में आयोजित भाकपा(माले) के चौथे पंजाब राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करते हुं कहा.

जन संस्कृति मंच का 16वां राष्ट्रीय सम्मेलन

लेखकों-कलाकारों ने फासीवाद के खिलाफ आजादी, प्रतिरोध और लोकतंत्र की आवाज बुलंद की

जन संस्कृति मंच का 16वां राष्ट्रीय सम्मेलन 8-9 अक्टूबर, 2022 को रायपुर (छत्तीसगढ़) के जोरा स्थित पंजाब केशरी भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह सम्मेलन कोरोना महामारी की वजह से 5 साल के बाद आयोजित हुआ था. सम्मेलन में देश भर से लेखक, कवि, गायक, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, चित्रकार, साहित्य प्रेमी व सामाजिक-मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हुए.

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा का पांचवां राज्य सम्मेलन

जीवन की गारंटी के लिए – मौलिक अधिकारों पर हमले के खिलाफ

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा (सम्बद्ध - अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा) का पांचवा राज्य सम्मेलन गाजीपुर के लंका मैदान स्थित कामरेड हरिबंशी राम हॉल में विगत 9 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय महासचिव कामरेड धीरेंद्र झा की मौजूदगी और खेग्रामस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कामरेड गोपाल रविदास (सदस्य, बिहार विधान सभा) के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ.