देश मे बढ़ती तानाशाही के खिलाफ कोलकाता में भाकपा(माले) द्वारा आयोजित हो रहे जनकन्वेंशन को सफल बनाने के लिए विगत 14 जुलाई को सिवान में एक जिलास्तरीीय कैडर कन्वेंशन आयोजित हुआ. कन्वेंशन को भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य का धीरेन्द्र झा, जिला सचिव का. नैमुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव और विधायक सत्यदेव राम आदि समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
कन्वेंशन में मोदी सरकार की पुनर्वापसी के बाद देश के अंदर लोकतंत्र, जनाधिकारों और सामाजिक ताना-बाना पर किये जा रहे हमलों पर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार संविधान के प्रावधानों और मूल्यों के जरिये रौंदा जा रहा है. कर्नाटक, गोवा, राजस्थान और प. बंगाल की घटनायें इसका सबूत हैं. यह सरकार देश बेचू सरकार बन गयी है और रेल सहित अन्य सरकारी उपक्रमों व देश के प्राकृतिक संसाधनों को बेचकर देश पर अंबानी-अडानी जैसे कारपोरेट घरानों का राज थोपना चाहती है.
कन्वेंशन में बजट में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और शिक्षा-स्वास्थ्य की राशि में की गई भारी कटौती, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 200 से भी अधिक बच्चों की ईलाज के अभाव में हुई मुत्यु और अपनी जीत के नशे में मोदी समर्थकों द्वारा तबरेज अंसारी जैसे निर्दोष अल्पसंख्यक नौजवानों की माॅब लिंचिंग की घटनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा इसके खिलाफ राष्ट्रीय अभियान तेज करने हेतु भाकपा(माले) द्वारा आगामी 30 जुलाई को कोलकाता में आयोजित हो रहे जनकन्वेंशन में व्यापक भागीदारी करते हुए इसे शानदार तरीके से सफल बनाने की योजना बनाई गयी.