वर्ष - 28
अंक - 30
13-07-2019

सीतापुर जिले में सदर तहसील के नगर पंचायत हरगांव में हरगांव चीनी मिल प्रबंधन ने चार गरीब परिवारों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया था. इसे हटवाने के लिए विगत 5 जून से लगातार 11दिनों तक जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना कार्यक्रम चलाया गया. 11वें दिन उप जिलाधिकारी सदर के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ. परन्तु कब्जा अभी तक नहीं हटा है. जिला कमेटी सदस्य का. मेवा लाल के बेटे की हुई अचानक गिरफ्तारी के खिलाफ हरगांव थाेन का घेराव किया गया.

जिले में रसोइया संगठन बनाने का प्रयास भी जारी है. 10 जुलाई को जिला कार्यालय पर रसोइया संगठन की संयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में किरन देवी (एलिया प्रखंड), सुनीता वर्मा (बिसवां प्रखंड), कलावती (हरगांव प्रखंड) और अनामिका श्रीवास्तव (परसेडी प्रखंड) समेत कई रसोइया नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में रसोइया संगठन की प्रखंड व जिला संयोजन समिति बनाने का निर्णय हुआ. अबतक एलिया, हरगांव, महोली, बिसवां और सकरन प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय संयोजन समिति तथा 7-सदस्यीय जिला संयोजन समिति बनाई गई है. 10 जुलाई को ऐपवा और रसोइया संगठन की जिला संयोजन समिति की बैठक में रसोइयों का मानदेय बढ़ाने, समान काम का समान वेतन देने, उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सभी रसोइयों का श्रम विभाग में पंजीकरण करने व रसोइयों का उत्पीड़न बंद करने की मांग को लेकर अगस्त माह में प्रखंड स्तरीय घेराव, धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय हुआ. 16सितंबर को जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

26 जून को संपन्न हुई खेग्रामस की जिला कमेटी बैठक ने जुलाई माह में हर प्रखंड के 10 ग्राम पंचायचों में मनरेगा योजना की सामाजिक जांच करने का निर्णय लिया है. 2006 में मनरेगा योजना में पांच सालों के लिए जॉब कार्ड दिया गया था. अब तक कितने दिनों का रोजगार मिला? कितने दिनों नहीं मिला? मनरेगा में काम करने का पैसा मिला या बकाया है? कितने दिनों के रोजगार की मांग की गई? पंचायत में बिना काम दिए ही कितने मजदूर का पैसा निकाल लिया जाता है? आदि बिंदुओं को शामिल कर एक जांच पत्र छपवाया गया है. पहले चरण में 4हजार मनरेगा मजदूरों के बीच जाकर जांच रिपोर्ट तैयार करनी है और 21 से 25 जुलाई के बीच प्रखंड मुख्यालयों पर जनसुनवाई आयोजित करनी है. इसके बाद जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही खेग्रामस का सदस्यता अभियान चलाते हुए उसके प्रखंड सम्मेलन किए जायेंगे. 30 अगस्त को खेग्रामस का जिला सम्मेलन होगा.

25 और 28 जुलाई को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की भी तैयारी की गई है. इस बीच 16 जुलाई को हो रहे राज्य कार्यकर्ता सम्मेलन को भी सफल करने की तैयारी शुरू है.