वर्ष - 28
अंक - 31
20-07-2019

दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की मांग करते हुए विगत 16 जुलाई को आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आॅफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) समेत अन्य श्रम संगठनों ने दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय के राज निवास के सामने प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऐक्टू की राज्य सचिव श्वेता राज ने कहा कि श्रम मंत्री को फैक्ट्रियों में लगने वाली आग और मज़दूरों की मौत की जिम्मेदारी लेनी होगी. बवाना हादसे के बाद भी दर्जनों फैक्ट्रियों में आग लग चुकी है। इनमें से ज्यादातर घटनाओं के समय फैक्ट्रियों में बाहर से ताला लगा हुआ था. मज़दूरों को इस तरह से मारना दिल्ली के अंदर लगातार जारी है. पिछले दिनों ऐक्टू ने झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने के हादसे के बाद इलाके का निरीक्षण कर एक जांच रिपोर्ट भी जारी की.

प्रदर्शन के दबाव में श्रम मंत्री ने बाहर खड़े प्रदर्शनकारियों को खुद संबोधित किया और आगे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. ऐक्टू के अध्यक्ष संतोष राय ने आने वाले दिनों में मज़दूरों के हक-अधिकार की लड़ाई को और तेज करने की बात कही.