बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना के रजौड़ा गांव में तांती समुदाय के गरीब लोगों पर होली की रात हथियारों से लैस भाजपा संरक्षित गुंडों ने बर्बरतापूर्ण हमला किया. इस हमले की जानकारी मिलते ही 22 मार्च को भाकपा(माले) के एक जांच दल ने वहां पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की.
जांच टीम ने पाया कि हमलावरों ने सिर्फ अपनी दबंगई दिखाने के लिए यह हमला किया. उन्होंने गरीबों को बुरी तरह मारा-पीटा, ईंट-पत्थरों से खपरैल व एस्बेस्टस के घरों को चूर-चूर कर दिया और भयंकर लूटपाट मचाई. एक पीड़िता बुलबुल देवी ने बताया कि हमलावरों ने घरों में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की.
इस हमले में विशुनदेव तांती (65 वर्ष), राम उदय तांती (50 वर्ष), पुलिस तांती (45 वर्ष), फूजल तांती (45 वर्ष), अंगद कुमार (18 वर्ष), विरजू तांती (25 वर्ष) और पुलिस तांती की पत्नी व आंगनबाड़ी सहायिका कौशल्या देवी (45 वर्ष) सहित कई लोग बुरी तरह घायल हुए जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. जांच टीम ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.