बीते 12 नवंबर को गाजीपुर जिला (उप्र) के सेवराई तहसील मुख्यालय पर भाकपा(माले), अखिल भारतीय किसान महासभा, खेग्रामस एवं महिला संगठन ऐपवा के बैनर तले भारी संख्या में जुटे किसान-मजदूरों व महिलाओं ने संयुक्त रूप से फर्जी बिजली बिल माफी, 300 यूनिट फ्री बिजली देने, हर गरीब को आवास देने, बैंकों-सूदखोरों समूहों तथा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की द्वारा दिए गए सभी कर्जों की माफी, सहारा का पैसा वापस करने, 10 हजार रुपए पेंशन देने, अफीम की खेती का लाइसेंस जारी करने, दिलदारनगर पशु मेले को पूरी क्षमता से चलाने व गायों की खरीद-विक्री पर रोक हटानेए, 2300 रु.