घोसी (उत्तर प्रदेश) में सपा व डुमरी (झारखंड) उपचुनाव में झामुमो को भाकपा(माले) का समर्थन

भाकपा(माले) की झारखंड राज्य कमेटी ने डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ‘इंडिया’ समर्थित झामुमो प्रत्याशी को सक्रिय समर्थन दिया है.

इस दौरान भाकपा(माले) ने विगत दिनों डुमरी क्षेत्र के तीन अलग अलग इलाकों के गांव-कस्बों में इंडिया समर्थित झामुमो उम्मीदवार बेबी महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए सघन और व्यापक चुनावी जन सम्पर्क अभियान संचालित किया.

आरवाइए ने किया प्रदर्शन

सीवान जिले के दरौली में बिजली मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली, मनमाना बिजली बिल भेजने तथा बिजली विभाग की तानाशाही रवैये को लेकर आरवाइए (इंकलाबी नौजवान सभा) जगजीतन शर्मा के नेतृत्व में विगत 28 अगस्त 2023 को विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया.

मान सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ पंजाब में मजदूरों की ललकार रैली

मजदूर मुक्ति मोर्चा, पंजाब और भाकपा(माले) की मानसा जिला इकाई ने श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष तेज करने के संकल्प और हजारों महिलाओं और श्रमिकों की भागीदारी के साथ विगत 28 अगस्त 2023 को स्थानीय रेलवे गोदाम में एक विशाल ललकार रैली का आयोजन किया. रैली के बाद डिप्टी कमिश्नर दफ्तर, मानसा में जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया और 1000 रु. प्रतिमाह देने के वायदे को पूरा करने की मांग पर हजारों महिलाओं के व्यक्तिगत आवेदनों को जमा किया गया.

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत मामले में दर्ज हो हत्या का मुकदमा

भाकपा(माले) ने कानपुर के हनुमंत विहार थाने में पुलिस की पिटाई से 42 वर्षीय युवक दिनेश भदौरिया की बुधवार को हुई मौत मामले में एसएचओ सहित सभी जिम्मेदारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

एनकाउंटरों की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा तलब किया जाना न्याय हित में

भाकपा(माले) ने 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा किये गए 183 एनकाउंटरों की रिपोर्ट सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा तलब करने के निर्देश को न्याय हित में उचित बताया. पार्टी की राज्य कमेटी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि योगी सरकार ‘ठोक दो’ की नीति पर अमल करती रही है, जिससे यूपी को एनकाउंटर प्रदेश कहा जाने लगा. पार्टी ने उम्मीद जताई कि एनकाउंटरों की सुप्रीम समीक्षा से कानून के राज, न्याय प्रक्रिया और मानवाधिकार आयोग व सर्वाेच्च अदालत के निर्देशों की उड़ाई गई धज्जियों की असलियत भी सामने आएगी.

अयोध्या विकास परियोजना में भ्रष्टाचार से सरकार के दावों की पोल खुली

भाकपा(माले) की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई ने विगत 11 अगस्त 2023 को एक बयान जारी कर कहा है कि महालेखाकार द्वारा अयोध्या विकास परियोजना के ऑडिट में उजागर किये गए भ्रष्टाचार से राज्य और केंद्र सरकार के दावों की पोल खुली है. पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति कथित जीरो टाॅलरेंस की नीति और पीएम की ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ की घोषणा – दोनों की असलियत उजागर हुई है. सीएजी के अनुसार अयोध्या विकास परियोजना में ठेकेदारों को न केवल अनुचित लाभ पहुंचाया गया, बल्कि उन कामों के लिए भी भुगतान किया गया, जो काम जमीन पर हुए भी न थे.

आदिवासी संघर्ष मोर्चा की बैठक

विगत 9 अगस्त को आदिवासी संघर्ष मोर्चा और किसान महासभा की एक विस्तारित बैठक सलूंबर (राजस्थान) स्थित मैमून वाटिका में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष मोर्चा के संयोजक पूरणमल माल ने कहा कि सबसे पहले तो हम सलूंबर इलाके के आदिवासी समाज की तरफ से सलुंबर को जिला घोषित करने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह लंबे समय से मांग हमारी रही है और इसके लिए हमने लंबा संघर्ष किया है.

पलामू (झारखंड) में आरवाइए का आजादी अभियान

पलामू (झारखंड) में आरवाइए का आजादी अभियान 15 अगस्त से रक्तदान शिविर कर शुरू किया गया है. आजादी अभियान के माध्यम से आरवाइए ने जिले के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से आजादी, प्रखंड-अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार से आजादी और सांप्रदायिक नफरत से आजादी को लेकर अभियान तेज किया है.

बेगूसराय व गया में गरीबों के घर व बस्तियों को उजाड़ने का विरोध

विगत 25 अगस्त 2023 को बेगूसराय में भाकपा(माले) जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन से झंडा-बैनर के साथ मार्च निकाला गया जो समाहरणालय पर जाकर सभा में परिणत हो गया. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि विगत दिनों बरौनी थाना क्षेत्र कें पिपरा देवस पंचायत के वार्ड नं 10 में बरौनी असुरारी विद्युत ग्रिड के सामने महादलित (मुशहर) समुदाय के लोगों को वासगीत पर्चा और सरकार से पक्का मकान मिला हुआ था. और वे वहां वर्षों से बसे हुए थे. इसके अलावा वहां झोंपड़ी नुमा लगभग दर्जन भर घर भी थे. हर परिवार बकरी पालन करते हैं.

राजू चौधरी की मौत मामले में भाकपा(माले) जांच टीम की रिपोर्ट

बाराचट्टी थाना के सरमां गांव निवासी राजू चौधरी, उम्र 30 वर्ष, पिता दिवंगत लखन चौधरी की मौत मामले में भाकपा(माले) की एक जिला स्तरीय जांच टीम ने विगत 22 अगस्त 2023 को गांव का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. जांच टीम में भाकपा(माले) जिला कमेटी के सदस्य रामलखन प्रसाद, बाराचट्टी विधानसभा प्रभारी पुलेंद्र कुमार, ऐपवा जिला अध्यक्ष शिला वर्मा और छोटू पासवान शामिल थे.