बाराचट्टी थाना के सरमां गांव निवासी राजू चौधरी, उम्र 30 वर्ष, पिता दिवंगत लखन चौधरी की मौत मामले में भाकपा(माले) की एक जिला स्तरीय जांच टीम ने विगत 22 अगस्त 2023 को गांव का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. जांच टीम में भाकपा(माले) जिला कमेटी के सदस्य रामलखन प्रसाद, बाराचट्टी विधानसभा प्रभारी पुलेंद्र कुमार, ऐपवा जिला अध्यक्ष शिला वर्मा और छोटू पासवान शामिल थे.