पंजाब के मंत्रियों के घरों के सामने तीन-दिवसीय धरना

संयुक्त किसान मोर्चा, पंजाब ने बाढ़ से तबाह किसानों-मजदूरों को मुआवजा देने, मूंग-मक्की की एमएसपी पर खरीद की गारंटी करने, किसानों के कर्ज माफ करने जैसी अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों के घरों के आगे तीन दिवसीय धरना चलाया गया. यह धरना कार्यक्रम 11-13 सितम्बर तक चला.

राजग-विरोधी कार्यकर्ताओं को आतंकित करने की कोशिश

भाकपा(माले) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, बनारस समेत कई जिलों में मंगलवार को मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं के घरों-दफ्तरों पर एनआईए द्वारा डाले गए छापों की निंदा की है. पार्टी की राज्य इकाई ने कहा कि एनआईए की यह कार्रवाई राजग-विरोधी कार्यकर्ताओं को आतंकित करने की कोशिश है. जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहा है, भाजपा के विरोधियों को निशाने पर लेने का काम शुरू हो गया है. इंडिया गठबंधन बनने से भाजपा की परेशानी और बढ़ गई है. किसी भी तरह वह विपक्ष को परेशान, भयाक्रांत, उत्पीड़ित व आतंकित करना चाहती है.

छात्रों पर दमनात्मक कारवाई के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

भाकपा(माले) की मुजफ्फरपुर जिला इकाई ने पिछले दिनों मुशहरी थाना द्वारा आधी रात में रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर दो निर्दोष छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ 12 सितंबर 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (AISWF) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (सम्बद्ध, ऐक्टू) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन 9-10 सितम्बर, 2023 को पटना स्थित गेट पब्लिक लाईब्रेरी सभागार में स्कीम वर्करों के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की घोषणा के साथ सम्पन्न हुआ. सम्मेलन का झन्डोत्तोलन का. मदीना शेख (महाराष्ट्र) द्वारा किया गया. झंडोत्तोलन स्थल पर निर्मित शहीद वेदी पर भाकपा(माले) के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य और राज्य सचिव का. कुणाल सहित देश भर से आये स्कीम वर्कर्स के नेताओं-प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पांजलि के बाद शहीदों को एक मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई.

स्मार्ट मीटर बना जनांदोलन का मुद्दा

विगत 30 अगस्त 2023 को झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची स्थित कामरेड महेंद्र सिंह भवन, चर्च रोड में रांची विद्युत उपभोक्ता मंच की बैठक मुखर महिला नेत्री यास्मीन लाल की अध्यक्षता में हुई.

31 अगस्त – 01 सितंबर को मुंबई में आयोजित इंडिया की बैठक

31 अगस्त – 01 सितंबर को मुंबई में आयोजित इंडिया की बैठक मे शामिल पार्टी महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य

august-31-september-01

आज की राजनीतिक चुनौतियों से रूबरू होता पीकेयू का पांचवा राज्य सम्मेलन

15 जिलों के 350 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित पंजाब किसान यूनियन का दो दिवसीय पांचवा राज्य सम्मेलन पूरे जोश खरोश के साथ 25-26 अगस्त 2023 को बरनाला के तर्कशील भवन में सम्पन्न हो गया. सम्मेलन ने फिर से रुलदू सिंह मानसा को अध्यक्ष और गुरनाम सिंह भिखी को महासचिव चुना. कुल 16 कार्यकारिणी सदस्य और उनमें से 11 पदाधिकारी चुने गए. जबकि संगठन के संविधान के अनुसार इनके अलावा सभी जिलों के निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव भी राज्य कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होंगे.

ऐपवा के 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी में

‘शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार, हर महिला का है अधिकार’ के नारे तथा धार्मिक, सांप्रदायिक व नृजातीय हिंसा के खिलाफ महिला एकजुटता और आजादी को बुलंद करते हुए भाजपा-आरएसएस को परास्त करने के संकल्प के साथ आगामी 30 सितंबर-1 अक्तूबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित हो रहे ऐपवा के 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी में पूरे देश भर में तेज हो गई हैं. जगह-जगह ऐपवा की सदस्यता भर्ती का अभियान चलाने के साथ ही कई जिलों में सम्मेलन भी आयोजित हुए हैं और ऐपवा संगठन का निर्माण व पुनर्गठन भी हो रहा है.

काराकाट और जहानाबाद लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन

भाकपा(माले) महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने विगत 27 अगस्त 2023 को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर स्थित महिला काॅलेज में आयोजित भाकपा(माले) के काराकाट लोकसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित किया. इसमें लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद और रोहतास जिले के सभी प्रखंडों से पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की.

एचईसी बचाने के लिए संघर्ष तेज करेंगे वाम दल

वामदलों ने राजधानी रांची में अवस्थित प्रतिष्ठित भारी अभियंत्रण उद्योग निगम (एचईसी) को बचाने के लिए आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय विगत 1 सितंबर 2023 को माकपा राज्य कार्यालय में आयोजित वामदलों की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता हलधर महतो ने की.