भाकपा(माले) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, बनारस समेत कई जिलों में मंगलवार को मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं के घरों-दफ्तरों पर एनआईए द्वारा डाले गए छापों की निंदा की है. पार्टी की राज्य इकाई ने कहा कि एनआईए की यह कार्रवाई राजग-विरोधी कार्यकर्ताओं को आतंकित करने की कोशिश है. जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहा है, भाजपा के विरोधियों को निशाने पर लेने का काम शुरू हो गया है. इंडिया गठबंधन बनने से भाजपा की परेशानी और बढ़ गई है. किसी भी तरह वह विपक्ष को परेशान, भयाक्रांत, उत्पीड़ित व आतंकित करना चाहती है.