अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का 9वां उ. प्र. राज्य सम्मेलन 10 सितंबर को वाराणसी के रानी लक्ष्मीबाई एवं सुशीला सामद हाॅल (सुंदरपुर, ककर्मत्ता) वाराणसी में सावित्री बाई फुले और फातिमा शेख मंच पर आयोजित हुआ.
सम्मेलन में लखनऊ, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर, कानपुर, इलाहाबाद, बलिया, मऊ, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली वाराणसी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई हुई महिला प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
सम्मेलन की शुरूआत ऐपवा आंदोलन की शहीद महिलाओं को श्रद्धांजलि के साथ की गई.