एचईसी को बचाना है, मोदी को हटाना है

हेवी इंजीनियरिंग काॅरपोरेशन (एचईसी) को बेचने नहीं देगें

इंडिया गठबन्धन में शामिल दलों और एचईसी संयुक्त मजदूर मोर्चा के तत्वाधान में 14 सितंबर को रांची स्थित राजभवन के समक्ष विशाल आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. हेवी इंजीनियरिंग काॅरपोरेशन के हजारों मजदूर एचईसी को बचाने को लिए 21 सितंबर 2023 को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगें.

प्रदर्शन के बाद हुई सभा की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुस्ताक आलम, भाकपा(माले) के भुवनेश्वर केवट, सीपीआई के अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

पंजाब सरकार के खिलाफ मजदूर मुक्ति मोर्चा और भाकपा(माले) की रैली

मजदूर मुक्ति मोर्चा और भाकपा(माले) ने गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चूरी एसडीएम कार्यालय के सामने भगवंत मान सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मजदूर नेता दलबीर भोला, रमनप्रीत, मजदूर मुक्ति मोर्चा के राज्य सहायक सचिव विजय सोहल और भाकपा(माले) के राज्य सचिव गुरमीत सिंह बखतपुरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने चुनाव के दौरान प्रत्येक वयस्क महिला को 1000 रुपये की सहायता राशि, 2500 रुपये की वृद्धावस्था व विधवा पेंशन, मजदूरों व किसानों का कर्ज माफ करने, बेरोजगारी भत्ता देने और तीन माह में नशा खत्म करने जैसी गारंटी दी थी.

निबंधन और सामाजिक सुरक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ मजदूरों ने उपश्रमायुक्त के समक्ष किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन (एआइसीडब्लूएफ) के देशव्यापी आह्वान पर, मजदूर वर्ग पर बढ़ते फासीवादी-काॅरपोरेट हमले और मजदूरों के निबंधन व सामाजिक सुरक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 14 सितम्बर को ऐक्टू से सम्बद्ध बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन व असंगठित कामगार महासंघ से जुड़े सैकडों मजदूरों ने भागलपुर उपश्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.

ऐपवा का 9वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन संपन्न

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का 9वां उ. प्र. राज्य सम्मेलन 10 सितंबर को वाराणसी के रानी लक्ष्मीबाई एवं सुशीला सामद हाॅल (सुंदरपुर, ककर्मत्ता) वाराणसी में सावित्री बाई फुले और फातिमा शेख मंच पर आयोजित हुआ.

सम्मेलन में लखनऊ, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर, कानपुर, इलाहाबाद, बलिया, मऊ, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली वाराणसी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई हुई महिला प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

सम्मेलन की शुरूआत ऐपवा आंदोलन की शहीद महिलाओं को श्रद्धांजलि के साथ की गई.

बीसीसीएल मुख्यालय पर सीएमडब्लूयू का प्रदर्शन

सीएमडब्लूयू (संबद्ध, एक्टू) के बैनर तले 6 सितंबर को 11-सूत्री मांगों को लेकर नेहरु काॅम्प्लेक्स से बीसीसीएल मुख्यालय ‘कोयला भवन’ तक मार्च निकाला गया और वहां सभा की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नकुलदेव सिंह व संचालन मनोरंजन मलिक ने किया.

गोदी मीडिया के एंकरों का बहिष्कार

इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने फैसला लिया है कि शासक भाजपा के प्रचारक बने गोदी मीडिया के एंकरों के शो में उनके प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे. इन एंकरों के नाम इस प्रकार हैं:

(1) अमन चोपड़ा
(2) प्राची पराशर
(3) रुबिका लियाकत
(4) चित्रा त्रिपाठी
(5) सुधीर चौधरी
(6) अमीष देवगन
(7) अर्नब गोस्वामी
(8) नविका कुमार
(9) आनंद नरसिम्हन
(10) गौरव सावंत
(11) अदिति त्यागी
(12) सुशांत सिन्हा
(13) अशोक श्रीवास्तव
(14) शिव अरूर

आइसा पलामू प्रमंडल का छात्र कन्वेशन संपन्न

पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था लचर है, एकजुट होने की जरूरत – विनोद सिंह

पलामू प्रमंडल के जीएलए काॅलेज में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का प्रमंडल-स्तरीय छात्र कन्वेंशन संपन्न हुआ. कन्वेशन की शुरूआत में एक मार्च निकाला गया जिसमें लचर शिक्षा व्यवस्था और नई शिक्षा नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. कन्वेंशन में सर्वप्रथम छात्र आंदोलन में शहीद हुए सभी छात्र नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. कन्वेंशन का स्वागत भाषण राज्य अध्यक्ष तरुण कुमार ने पेश किया और सम्मेलन का संचालन रंजीत कुमार सिंह ने किया.

प्रखंड पर किसानों का धरना-प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान महासभा एवं संयुक्त किसान मोर्चा आमस (जिला गया, बिहार) प्रखंड इकाई के बैनर तले आमस प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. भेटेनरी हास्पिटल पर हजारों किसान मजदूर साथियों का जमावड़ा लगा. वहीं से जुलूस निकाला गया जो आमस बाजार होते हुए प्रखंड परिसर में आने के बाद सभा में तब्दील हो गया.

रामगढ़ में भाकपा(माले) का प्रतिवाद मार्च

भाकपा(माले) रामगढ़ जिला कमेटी के आह्वान पर हजारों महिला-पुरुष और नौजवानों ने अपने हाथों में तीर-धनुष, झंडा-बैनर लेकर टमक की शंखनाद और जोशीले नारों के साथ जनाक्रोश प्रतिवाद मार्च निकाला. वे लोग ‘घाटो थाना प्रभारी को मुअत्तल करो, बर्खास्त करो और एसटीएसी मुकदमा दर्ज करो, रामगढ़ में पुलिसिया गुंडागर्दी नहीं चलेगी, पुलिस जुल्म के खिलाफ जनसंघर्ष तेज करो, पुलिस प्रशासन हाय-हाय’ आदि नारे लगा रहे थे.

रेलवे प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ जन सभा

रेलवे विस्तारीकरण के नाम पर रेलवे प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ एवं पुनर्वास के सवाल पर 13 सितंबर को धनबाद के मैथन मोड़ में ‘रेल विस्थापित संघर्ष समिति’ के बैनर तले जन सभा हुई. इसमें मासस के पूर्व विधायक का. अरूप चटर्जी, जिला परिषद सदस्य बादल बाउरी, माले नेता नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मलिक मुख्य रूप से उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता माले नेता नागेन्द्र कुमार ने की व संचालन मासस नेता मुन्ना यादव ने किया.