मॉब लिंचिंग घटना की जांच करने भाकेपा(माले) टीम नवीनगर पहुंची

औरंगाबाद जिले (बिहार) के नवीनगर के तेतरिया मोड़ के पास घटित बर्बर मॉब लिंचिंग की घटना के सिलसिले में भाकपा(माले) की एक राज्यस्तरीय जांच टीम ने विगत 17 जनवरी 2024 को वहां का दौरा किया. टीम में अरवल के विधायक महानंद सिंह, पार्टी की राज्य कमिटी के सदस्य अनवर हुसैन, इंसाफ मंच के राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी और औरंगाबाद जिला सचिव मुनारिक राम सहित पार्टी के स्थानीय नेता शामिल थे.

कामरेड महेन्द्र सिंह के 19वें शहादत दिवस पर ‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ’ का जनसंकल्प

विगत 16 जनवरी 2024 को झारखंड के विभिन्न हिस्सों में जननायक शहीद कामरेड महेंद्र सिंह का 19वां शहादत दिवस ‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ जन संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया गया. उस दिन बगोदर के ऐतिहासिक बस पड़ाव स्थित महेंद्र सिंह काम्प्लेक्स परिसर में आयोजित ‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ जन संकल्प सभा’ में भारी जन सैलाब उमड़ा. सभा से 16 जनवरी से लेकर 30 जनवरी पखवारे भर तक जनसंकल्प अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

ऐपवा का तीसरा राजस्थान राज्य सम्मेलन सम्पन्न

महिला हिंसा के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद, आजादी और बराबरी की दावेदारी के साथ 

विगत 17 सितंबर 2023 को जयपुर के कुमारानंद हाॅल में ऐपवा का तीसरा राजस्थान राज्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में जयपुर, अजमेर, दौसा, उदयपुर, किशनगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़ और प्रतापगढ़ जिलों की 200 से अधिक महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

पटना नगर निगम की तानाशाही के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का महाधरना

मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना व भाजपा नेतृत्व वाले नगर निगम की मनमानी पर जताया रोष

‘भाजपा के पटना सांसद-विधायक चुप्पी तोड़ो, बिहार सरकार आंखें खोलो’ के नारे के साथ विगत 21 सितंबर 2023 को पटना नगर निगम की तानाशाही और फुटपाथ दुकानदारों पर लगातार चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आज फुटपाथ दुकानदार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जीपीओ गोलबंर पर महाधरना का आयोजन किया गया.

उत्तर प्रदेश में आइसा द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

विगत 16-17 सितम्बर को वाराणसी में आइसा, उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय राजनीतिक व वैचारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. राज्य में छात्र राजनीति व विश्वविद्यालयों में जारी फासीवादी दमन के स्थिति में एक क्रांतिकारी छात्र संगठन के बतौर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन को मद्देनजर रखते हुए कार्यकर्ताओं की राजनैतिक व वैचारिक समझदारी को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई.

एबीवीपी की गुंडागर्दी का प्रतिवाद

दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी की बढ़ती गुंडागर्दी व आइसा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव को हिसंक बनाने की साजिश और विश्वविद्यालय प्रशासन व केंद्र सरकार की चुपपी के खिलाफ  विगत 19 सितंबर 2023 को घोषित राष्ट्रीय प्रतिवाद के आह्वान का पालन करते हुए आइसा ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रतिवाद आयोजित किया.

कौशांबी सामूहिक दलित हत्याकांड: भाकपा(माले) जांच दल ने रिपोर्ट जारी की

भाकपा(माले) के तीन सदस्यीय जांच दल ने विगत 17 सितंबर को कौशांबी जिले में संदीपन घाट थानाक्षेत्र के मोहद्दीनपुर गौस गांव का दौरा किया. इस गांव के पंडा चौराहा के निकट रहने वाले एक दलित (पासी जाति)  परिवार के तीन वयस्कों और एक अजन्मे बच्चे सहित चार व्यक्तियों की बीते 15 सितंबर की अहले सुबह बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे सो रहे थे. मृतकों में होरीलाल, उनका दामाद शिवशरण, बेटी बृजकली व उसके आठ माह के गर्भ का बच्चा शामिल हैं.

कौशांबी में तिहरे दलित हत्याकांड के लिए योगी सरकार जिम्मेदार

लखनऊ, 16 सितंबर 2023: भाकपा(माले) ने कौशांबी में तिहरे दलितत हत्याकांड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने कहा है कि यदि पीड़ित दलित परिवार को न्याय मिला होता और सरकार के अधिकारी भूमि विवाद को लटकाए न रखते, तो हृदयविदारक हत्याकांड न होता.

एम्स बनाओ नागरिक प्रतिवाद सभा ने केंद्र सरकार पर रोष जताया

विगत 18 सितंबर 2023 को ‘प्रस्तावित स्थल पर अविलंब एम्स बनाओ’ नारा के साथ दरभंगा नागरिक मंच के बैनर तले स्थानीय कर्पूरी चौक पर एम्स बनाओ नागरिक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया.

कोडरमा में किसान-मजदूर संकल्प रैली

“मोदी सरकार भारत को दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने के लिए अपना गुणगान करती रहती है. जबकि सच्चाई यह है कि बड़े पैमाने की महंगाई देश की अर्थव्यवस्था का आकार बढाती है. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था भारत की प्रति व्यक्ति आय भी दुनिया में पांचवे नम्बर पर क्यों नहीं है? आज प्रति व्यक्ति आय के मामले में हम दुनिया के 127 देशों से पीछे क्यों है? उन्होंने कहा कि आज देश भर में इस महंगाई, कर्ज और बेरोजगारी के कारण किसान, मजदूर, छात्र बड़े पैमाने पर आत्महत्या कर रहे हैं.