आइसा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ ने 13 फरवरी 2024 को दुर्ग, छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक, को एक ज्ञापन सौंप कर वेलेंटाइन डे पर लोगों को परेशान करने वाले दक्षिणपंथी समूहों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन में नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों और कानूनी आधारों का हवाला दिया गया है जो लोगों को ऐसे रूढ़िवादी समूहों द्वारा उत्पीड़न से बचाते हैं. इसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले भी शामिल हैं जो नागरिकों के हकों पर एक मिसाल कायम करते हैं.