दक्षिणपंथी समूहों-असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

आइसा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ ने 13 फरवरी 2024 को दुर्ग, छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक, को एक ज्ञापन सौंप कर वेलेंटाइन डे पर लोगों को परेशान करने वाले दक्षिणपंथी समूहों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन में नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों और कानूनी आधारों का हवाला दिया गया है जो लोगों को ऐसे रूढ़िवादी समूहों द्वारा उत्पीड़न से बचाते हैं. इसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले भी शामिल हैं जो नागरिकों के हकों पर एक मिसाल कायम करते हैं.

ऐपवा के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रमों की एक झलक

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया. धरने का नेतृत्व का. फूलमती ने किया.

राजनीतिक साजिश से दर्ज हुये झूठे मुकदमे में कामरेड मनोज मंजिल व २२ अन्य को आजीवन कारावास की सजा

आरा व्यवहार न्यायालय द्वारा विगत 11 फरवरी 2024 को अगिआंव से भाकपा(माले) विधायक का. मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी. बेशक, यह फैसला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है. 

देवरिया का बलुअन कांड: 29 साल बाद आया सत्र न्यायालय का अन्यायपूर्ण फैसला

1995 में देवरिया (उप्र) के बलुअन ग्राम में सामंती वर्चस्व के खिलाफ भाकपा(माले) ने तीखा संघर्ष छेड़ रखा था. इसी क्रम में दबंगों की गोली से एक महिला और एक बच्चे की जान गई थी और भाकपा(माले) की राज्य समिति के सदस्य रामकिशोर वर्मा बुरी तरह घायल होकर मरणासन्न  हो गए थे। किसी तरह से उनकी जान बची थी। 

हलद्वानी में हिंसा : राज्यपाल से मिला इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधि मंडल

उत्तराखंड के इंडिया गठबंधन और सिविल सोसाइटी का प्रतिनिधि मंडल ने वहां के राज्यपाल ले.ज. (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से मिलकर हलद्वानी में पिछली 8 फरवरी 2024 को घटित हिंसा की घटना पर अपनी चिंताओं से उनको अवगत कराया और एक श्रापन सौंप कर उनसे उचित कदम उठाने की मांग की.

ज्ञापन में यह कहा गया है  ‘हल्द्वानी में 8 फरवरी 2024 को हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इंडिया गठबंधन और सिविल सोसाइटी हिंसा की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और शांति कायम करने की अपील करते हैं.’ 

2024 चुनाव का एजेंडा, तय करेगा यंग इंडिया!

28 फरवरी 2024 को जंतर मंतर पर ‘चलो दिल्ली - यंग इंडिया रैली’ की घोषणा!

शिक्षा- रोजगार के मुद्दे पर यंग इंडिया रेफेरेंडम में देशभर के युवाओं ने बड़ी संख्या में मोदी सरकार ने खारिज किया

मोदी सरकार के के 10 साल के उपर यंग इंडिया ने 10 मुद्दां पर चार्जशीट जारी किया

बेगूसराय में राम के नाम पर भाजपाइयों का उन्माद-उत्पात

22 जनवरी 2024 को भाजपा संघ द्वारा आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान बेगूसराय जिला के कुरहा बजार में मो. नौशाद (उम्र 25 वर्ष) जो दिव्यांग थे को उन्मादी लोगों ने मोटरसाइकल से जान-बूझकर कुचल कर मार डाला. वहीं संदलपुर गांव के अल्पसंख्यक मुहल्ले में मो. इरफान और मो. इस्लाम के घर और दुकान पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उनके साथ गाली-गलौज की गयी.

अक्षत भभूत नहीं, रोजी-रोटी और आवास चाहिए- बिहार के सैकड़ों प्रखंड मुख्यालयों पर खेग्रामस का प्रदर्शन

18 जनवरी 2024 को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की ओर से ‘अक्षत भभूत नहीं, रोज़ी, रोटी और आवास चाहिए - आजादी, लोकतंत्र और संविधान का सम्मान चाहिए’  नारे के साथ गांव-गरीबों के बीच चल रहे अभियान का समापन प्रखंड और अंचल मुख्यालयों पर प्रदर्शन के जरिए हुआ।