रंगरा (भागलपुर) सामूहिक बलात्कार व हत्याकांड : प्रशासन ने बरती लापरवाही

19 फरवरी को भागलपुर के भाकपा(माले) जिला सचिव का. विंदेश्वरी मंडल के नेतृत्व में नवगछिया प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इनौस के राज्य सहसचिव गौरीशंकर राय, ऐपवा की जिला सचिव रेणु देवी, कंचन देवी, मीना देवी सहित 7 सदस्यों की जांच टीम ने भागलपुर (बिहार) के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा में अतिपिछड़ी समुदाय से आने वाली 39 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या की बर्बर घटना की जांच की. जांच दल ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतक महिला के परिजनों एवं आस-पास के ग्रामीणों से मिलकर पूरे मामलों की जानकारी ली.

उत्तर प्रदेश : न्यायिक अन्याय व भाजपा की साजिश के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद

भाकपा(माले) ने देवरिया जिले के बलुअन गांव में 29 साल पहले हुई एक घटना में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं सहित 40 ग्रामीण गरीबों को स्थानीय कोर्ट द्वारा 10-10 साल की सजा देकर जेल भेजने को न्यायिक अन्याय बताते हुए 19 फरवरी 2024 को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया।

हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना अचानक नहीं

फैक्ट फाइंडिंग टीम ने प्रेस क्लब दिल्ली में जारी की रिपोर्ट

हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना अचानक नहीं हुई। यह हाल के वर्षों में उत्तराखंड राज्य में सांप्रदायिक तनाव में हो रही लगातार वृद्धि का परिणाम थी।

ऐतिहासिक रहा ग्रामीण भारत बंद और औद्योगिक-क्षेत्रीय हड़ताल

16 फरवरी 2024 को एसकेएम और सीटीयू/फेडरेशनों द्वारा आहूत और देश की अन्य ट्रेड यूनियनों, खेत मजदूर, छात्र, युवा, महिला, व्यापारी, ट्रांसपोर्ट से जुड़े संगठनों का देश में औद्योगिक/सेक्टोरियल हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद का आह्वान ऐतिहासिक रहा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश के किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवा, महिला संगठनों, व्यापार व ट्रांसपोर्ट से जुड़े संगठनों की अहम भूमिका रही है। संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए आगे और भी बड़े आंदोलनात्मक अभियान चलाने का ऐलान किया है। इस हड़ताल और बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा था, जब कई उद्योगों, स

बिहार में परिवर्तन की महत्वपूर्ण सूत्रधार बनेंगी महिलाएं

12 फरवरी, ऐपवा स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा के समक्ष महिलाओं का प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इसी दिन बिहार की भाजपा-जदयू सरकार को विश्वास मत हासिल करना था. राजनीतिक माहौल काफी तनावपूर्ण था और तरह-तरह की बातें हवा में थीं. ग्रामीण और शहरी इलाकों में जहां से महिलाओं को शामिल होना था वहां कई लोगों ने प्रचार कर दिया था कि प्रदर्शन नहीं होगा क्योंकि पटना में धारा 144 लगा दी गई है. कई जगह से महिला साथियों के फोन आने लगे कि कार्यक्रम होगा या नहीं. प्रदर्शन की इजाजत मिली है या नहीं.

वर्ल्ड सोशल फोरम का काठमांडू सम्मेलन

अखिल भारतीय किसान महासभा और खेग्रामस का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल नेपाल में आयोजित वर्ल्ड सोशल फोरम कांफ्रैंस 15 से 19 पफरवरी, 2024में शिरकत करने के लिए 14 फरवरी 2024 की शाम को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचा । प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव का. पुरुषोत्तम शर्मा और राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व बिहार राज्य सचिव का. उमेश सिंह तथा खेगरामस के सम्मानित बिहार राज्य अध्यक्ष व सिकटा के विधायक का. बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और का. अरुण कुमार शामिल थे।

देवरिया: फर्जी मुकदमे में फंसाने का विरोध

योगी-मोदी राज में सत्ता, सामन्तों और पुलिस का नायाब गठजोड़ पूरे देश में देखने को मिल रहा है जहां दलितों, गरीबों और महिलाओं पर हमले बढ़े हैं वहीं उनकी आवाज उठाने वाले लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है चाहे उत्तर प्रदेश के देवरिया में रामकिशोर वर्मा को जेल भेजने का मामला हो या आजमगढ़ के लालगंज लोकल कमेटी सदस्य कामरेड राजेन्द्र राम को फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश हो या बिहार में भाकपा-माले विधायक का. मनोज मंजिल को सजा सुनाने का मामला हो; भाजपा का राज फासीवादी राज में तब्दील हो चुका है. 

भागलपुर में शहीद तिलका मांझी की 275वीं जयन्ती मनाई गयी

11 फरवरी 2024 को भागलपुर में भाकपा-माले व ऐक्टू ने आजादी आंदोलन के प्रथम नायक अमर शहीद तिलका मांझी की 275वीं जयंती मनायी। इस अवसर पर स्थानीय सुरखीकल स्थित यूनियन कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्घांजलि दी गयी। इसके बाद सभी मार्च करते हुए स्थानीय तिलका मांझी चौक पहुंचे और ‘शहीदों के सपनों का भारत बनाओ-संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करो’, ‘साम्प्रदायिक उन्माद-उत्पात व झूठी गारंटी नहीं, अधिकार दो-रोजी-रोटी, स्वास्थ्य, शिक्षा व सम्मान दो’, ‘शहीद तिलका मांझी अमर रहें-शहीद तिलका मांझी को लाल सलाम!’ आदि गूंजते नारों के बीच उनकी मूर्ति सह स्मारक

जमीन के मुद्दे पर विपक्षी दलों का अनिश्चितकालीन धरना

सुपौल -बिहार- के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर (पशु अस्पताल) में सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले 7 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना जारी है. 

भाकपा(माले) नेता का. कामरेड जयनारायण की अध्यक्षता व का. जन्मजय राई के संचालन में गैर मजरूआ, खास (मालिक) व रैयती जमीन के सवाल पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना को दर्जनों किसानों और कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने संबोधित किया.