6 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे से मुंबई मुलुंड पूर्व स्थित राजे संभाजी हॉल में धारावी बचाओ आंदोलन, मुलुंड भूमि बचाओ समिति, कुर्ला मदर डेयरी बचाओ समिति, विक्रोली विकास मंच और अन्य समितियों की एक संयुक्त बैठक हुई. बैठक को मुलुंड आंदोलन के नेता सागर देवरे, एसके पार्थ और भारत सोनी, धारावी बचाव आंदोलन के राजेन्द्र कोरडे, भाकपा के नसीरूल हक, आप नेता संदीप कटके, भाकपा(माले) के अजित पाटिल, विक्रोली विकास मंच के संजय एलवे, कुर्ला मदर डेयरी के अतनु मुखर्जी और नीलेश कांबले और अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.