पार्टी केन्द्रीय कमेटी ने दिनांक 25-27 अगस्त को विजयवाड़ा में संपन्न बैठक में खेद के साथ कामरेड कविता कृष्णन के पार्टी से मुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, ताकि वे कुछ राजनीतिक प्रश्नों जिन्हें वे अत्यंत महत्वपूर्ण समझती हैं का समाधान स्वतंत्र होकर कर सकें. केन्द्रीय कमेटी पार्टी में उनके इतने लम्बे साथ व सक्रिय भूमिका की सराहना व सम्मान करती है और आशा करती है कि भारत में लोकतंत्र, न्याय और सामाजिक बदलाव की लड़ाई में उनका योगदान मिलता रहेगा.
- प्रभात कुमार
भाकपा माले केंद्रीय कमिटी की ओर से