नई शिक्षा नीति, 2020 के खिलाफ आइसा का प्रतिवाद

आइसा की इलाहाबाद इकाई ने 12 अगस्त 2020 को ‘नई शिक्षा नीति 2020’ के खिलाफ राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के तहत लाॅकडाउन व कोरोना संक्रमण के दौर में 171, कर्नलगंज स्थित इलाहाबाद जिला कार्यालय पर पोस्टर व तख्तियों पर नारे के साथ प्रतिरोध किया. इस मौके पर 12 अगस्त 1942 में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन व रैली निकालते वक्त ब्रिटिश पुलिस की गोली से शहीद हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र शहीद लाल पद्मधर को भी याद किया गया.

इनौस व इंसाप मंच का सत्याग्रह

मुजफ्फरपुर में इंकलाबी नौजवान सभा व इंसाप मंच के कार्यकर्ता 21 अगस्त को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर प्रदर्शन के साथ सत्याग्रह पर बैठे. उन्होंने मिठनपुरा थाना प्रभारी भागीरथ प्रसाद की मिलीभगत से इंसाप मंच के राज्य अध्यक्ष सह माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय पार्षद सह जिला सचिव राहुल कुमार सिंह तथा आइसा की छात्राओं सहित माले कार्यकर्ताओं पर दर्ज झुठे मुकदमें को वापस लेने की मांग नीतीश सरकार से की.

लाॅकडाउन भत्ता और कर्ज माफी की मांग के साथ दलित-गरीबों का प्रखंड मुख्यालयों पर देशव्यापी जुझारू प्रदर्शन

प्रवासी मजदूरों सहित सभी मजदूरों को 10 हजार रु. कोरोना लाॅकडाउन भत्ता देने, सभी ग्रामीण परिवारों को राशन-रोजगार देने, स्वयं सहायता समूह-जीविका समूह समेत तमाम तरह के छोटे लोन माप करने, मनरेगा की मजदूरी 500 रु. करने व साल में न्यूनतम 200 दिन काम की गारंटी करने, दलित व गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, सभी बाढ़ पीड़ितों को तत्काल 25 हजार रु.

13 अगस्त 2020 को मनाया कर्ज मुक्ति दिवस : ऐपवा के बैनर तले देश भर में महिलायें सड़क पर उतरीं, धरना-प्रदर्शन आयोजित किया

‘सभी छोटे कर्जों की वसूली पर 31 मार्च 2021 तक रोक लगाओ’, ‘स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाओं के सामूहिक कर्ज माप करो’, ‘एक लाख रुपये तक का निजी कर्ज – चाहे वो सरकारी, माइक्रो फायनेंस संस्थानों अथवा निजी बैंकों से लिए गए हों – का लाॅकडाउन के दौर की सभी किस्तें माप करो’, ‘स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार और उनके उत्पादों की खरीद सुनिश्चित करो’, ‘एक लाख रुपये तक के कर्ज को ब्याज मुक्त बनाओ’, ‘शिक्षा लोन को ब्याज मुक्त करो’, ‘सामूहिक कर्ज के नियमन के लिए राज्य स्तर पर एक ऑथरिटी बनाओ’, ‘स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक के कर्ज पर 0-4 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित

जीवन, जीविका और अधिकारों पर हमले के खिलाफ महिला संगठनों का देशव्यापी संयुक्त प्रतिवाद प्रदर्शन

देश के 6 वाम महिला संगठनों के आह्वान पर महिलाओं के जीवन, जीविका और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा, सभी जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार, सभी के स्वास्थ्य सुविधा हेतु हर पंचायत में सरकारी अस्पताल बनाने, स्वंय सहायता समूह का लोन माप करने और सभी तरह के छोटे लोन की वसूली पर 31 मार्च 2021 तक रोक लगाने की मांग पर 28 अगस्त 2020 को पूरे देश में प्रतिवाद दर्ज किया गया.

9 अगस्त को देश भर के मजदूरों और किसानों ने किया ‘भारत बचाओ’ आन्दोलन

भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी व देश विरोधी नीतियों के खिलाफ तमाम केंद्रीय ट्रेड यूनियनों तथा कर्मचारी संघों/महासंघों ने 9 अगस्त को ‘भारत बचाओ’ दिवस मनाया और इस दिन सत्याग्रह, जेल भरो, जुलूस व रैलियां जैसे कार्यक्रम संगठित किए जिसे भारी जन समर्थन प्राप्त हुआ. मजदूरों, किसानों और आम जनता ने अपने-अपने कार्य-स्थलों, यूनियन दफ्तरों तथा सड़कों पर इन कार्यक्रमों में भागीदारी की.

उत्तर प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर वाम दलों का प्रतिवाद

अपहरण, हत्या तथा दलितों, आदिवासियों व महिलाओं के उत्पीड़न व जंगल राज के खिलाफ और डाक्टर कफील खान की रिहाई तथा आंदोलनकारियों, समाजसेवियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए वाम दलों के नेतृत्व में 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी आंदोलन व प्रतिवाद किया गया. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधान सभा के सामने माकपा राज्य कार्यालय के प्रांगण में वाम दलों ने संयुक्त धरना देकर राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया. धरने को भाकपा(माले) राज्य सचिव सुधाकर यादव, माकपा राज्य सचिव हीरालाल यादव सहित वाम दलों के अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

बलीन्द्र सैकिया की गिरफ्तारी और पुरुषोत्तम शर्मा को साजिशन फंसाने के खिलाफ माले व किसान महासभा का प्रतिवाद

भाकपा(माले)के केंद्रीय कमेटी सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव असम के युवा नेता का. बलींद्र साइकिया की रिहाई, और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव व विप्लवी किसान संदेश पत्रिका के संपादक का. पुरुषोत्तम शर्मा को दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली दंगों की एफआईआर में फंसाने व पूछताछ के नाम पर 8 घंटे बिठाए रखने के खिलाफ भाकपा(माले) और अखिल भारतीय किसान महासभा ने राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया.

योगी शासन में बच्चियों व महिलाओं पर बढ़ती हिंसा के खिलाफ महिला संगठनों का प्रतिवाद

हापुड़ में छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार व बुलंदशहर की मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की छेड़खानी के चलते सड़क दुर्घटना में छह अगस्त को हुई मौत के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला संगठनों ने लखनऊ व अन्य जिलों में 11 अगस्त को घरों से प्रतिवाद किया.

अनिवार्य सेवानिवृति संबंधी निर्गत आदेश की प्रति जलाई : राज्य कर्मचारी संगठनों ने सरकार को सौंपा संयुक्त ज्ञापन

29 जुलाई 2020 को पटना सहित बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राज्यकर्मियों-शिक्षकों द्वारा राज्यकर्मियों की छमाही अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधी निर्गत संकल्प की प्रति को जलाकर विरोध किया गया और उक्त संकल्प को तुरंत वापस लेने के संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया.