ऐपवा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय (लोकभवन) के सामने न्याय की मांग को लेकर अमेठी जिले की दो महिलाओं द्वारा आत्मदाह की कोशिश (जिसमें मां-बेटी क्रमशः 80 और 20 प्रतिशत तक जल गईं) और महिलाओं पर हिंसा की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ 21 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया.
महामारी नियमों को ध्यान में रख कर किए गए प्रदर्शनों के दौरान ऐपवा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए – ‘उत्तर प्रदेश में योगी का गुंडाराज नहीं, संविधान का राज चलेगा’, ‘गरीबों, दलितों और आदिवासियों पर हिंसा और दमन करने वाली भाजपा सरकार मुर्दाबाद’.