(इजराइल के जनसंहार ने मेरे कई रिश्तेदारों की जान ले ली, लेकिन जो जिंदा बचे, वे मलबे से फिलीस्तीन का पुनर्निर्माण करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.)
– शहद अबूसलामा
15 महीनों तक बाइडेन प्रशासन ने इजराइल के गाजा में जनसंहारक युद्ध को हथियारों से समर्थन दिया. अब, ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले, उन्हें जो चाहिए था, वह मिल गया – युद्धविराम.