वर्ष - 30
अंक - 45
06-11-2021


बिहार में विगत 1-3 नवंबर को भाकपा(माले) और इंसाफ मंच के बैनर तले राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित हुए.

इंसाफ मंच व भाकपा(माले) के बैनर तले विगत 1 नवम्बर 2021 को आरा के अबरपुल में प्रतिरोध मार्च निकाल कर साम्प्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने, देश के अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने और त्रिपुरा हिंसा के दोषियों को सजा देने की मांग हुई. प्रतिरोध मार्च में इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन कुरैशी, भाकपा(माले) नेता अमित कुमार बंटी, राजेन्द्र यादव, सुरेश राम, कृष्णरंजन गुप्ता, अभय कुशवाहा,मो. फैज, राशिद अली, बब्लू गुप्ता, मोहसिन बुखारी, मो. असलम खां, शराफत हुसैन, ऐनामुल हक आदि शामिल थे.

मुजफ्रफरपुर में 3 नवंबर को इंसाफ मंच और भाकपा(माले) के बैनर तले पक्की सराय चैक (चंदवारा) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. वहां आयोजित प्रतिवाद सभा का संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने मुसलमानों पर हमलों को रोकने में नाकाम त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर इंसाफ मंच के राज्य प्रवक्ता असलम रहमानी, जिलाध्यक्ष फहद जमां, मो. एजाज, भाकपा(माले) नेता आबिद हुसैन, आइसा नेता मो. शाहनवाज, भाकपा(माले) कार्यालय सचिव संतलाल पासवान, प्रणव आदि मौजूद थे.

बेगूसराय में भाकपा(माले), आइसा, आरवाइए और इंसाफ मंच के संयुक्त बैनर तले भाकपा(माले) कार्यालय कमलेश्वरी भवन से प्रतिवाद मार्च निकाला गया और समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर पहुंचकर सभा की गई. प्रतिवाद मार्च और सभा में भाकपा(माले) के जिला सचिव दिवाकर कुमार, खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा, भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य नवलकिशोर, नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, किसान महासभा के जिलासचिव बैजू सिंह, नूर आलम, आइसा नेता अजय कुमार, इंसाफ मंच के नुरूल इस्लाम जिम्मी और आरवाइए के मो. बशीर आदि शामिल रहे.

नालंदा जिला के हिलसा में भाकपा(माले) के जिला सचिव सुरेंद्र राम व हिलसा प्रखंड सचिव व अरुण कुमार यादव के नंतृत्व में भाकपा(माले) के प्रखंड कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर भाकपा(माले) के कार्यालय सचिव दिनेश कुमार यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुनीलाल यादव, आरवाइए के प्रखंड सचिव ब्रह्मदेव बिंद आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में भी प्रदर्शन किया गया. डुमरांव (बक्सर) में भाकपा-माले ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और इस हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई.

अरवल जिले के भदासी बाजार में जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम में भाकपा(माले) नेता उपेंद्र पासवान, रविन्द्र यादव, त्रिभुवन शर्मा, जमीला खातून, नवनिर्वाचित जिला पार्षद शाह शाद,  रामकुमार सिन्हा, सुएब आलम, विजय यादव, राजनारायण चौधरी समेत कई नेता शामिल हुए.

भाकपा(माले) व इंसाफ मंच के द्वारा भभुआ (कैमूर) में प्रतिरोध मार्च निकाला गया जिसमें भाकपा(माले) के जिला सचिव विजय यादव, कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष मो. तारूफ हुसैन, उपाध्यक्ष मेराज आलम, रामएकबाल राम, लोकनाथ राम, महेंद्र सिंह, दुर्गा देवी राजेश राम, बजरंगी बिंद आदि ने भाग लिया. पूर्णिया जिले के रूपौली और पूर्णिया में विरोध मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन हुआ. अररिया में बस स्टैंड पर प्रतिवाद सभा आयोजित हुई.