छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सुकमा में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 22 जवानों की हत्या निन्दनीय व दुखद घटना है. मारे गए जवानों के परिजनों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. रिपोर्टों के अनुसार इस हमले में शामिल 15 माओवादी भी मारे गए.
जब देश में ऐतिहासिक किसान आंदोलन चल रहा है, और उसके साथ ही सार्वजनिक उद्यमों के निजीकरण के विरुद्ध मजदूरों का संघर्ष, रोजगार के लिए युवाओं का संघर्ष तेज हो रहा है, और पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में माओवादियों का सैन्य हमला इन जनांदोलनों को, एवं वर्तमान चुनावों में आंदोलन के सवालों और जनहित के मुद्दों को प्रमुख बनाने की कोशिशों को अपूरणीय क्षति पहुंचाने वाला काम है.
केंद्र सरकार के बार-बार दुहराए जाने वाले दावे – कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, बस्तर में आदिवासियों के बीच काम करने वाले लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं की धरपकड़, नोटबन्दी जैसी कार्यवाहियां इस क्षेत्र में माओवादी हिंसा और टकराव को खत्म कर देंगी – बार-बार गलत साबित हुए हैं. इसके बजाय, केंद्र सरकार और केन्द्रीय गृह मंत्रालय को बताना होगा कि क्यों इंटेलिजेंस एजेंसियां और सरकारी कार्यवाहियां पुलवामा और सुकमा जैसी घटनाओं को रोकने में बार बार नाकाम हो जाती हैं.
दीपंकर भट्टाचार्य, महासचिव, भाकपा(माले)
5 अप्रैल 2021