वर्ष - 30
अंक - 17
17-04-2021

 

कोरोना पीड़ितों और गरीब मजदूरों की सेवा करने के संकल्प के साथ भाकपा(माले) की कतारों ने विगत 22 अप्रैल को पूरे देश भर में सादगी व संकल्प के साथ पार्टी का 52वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर राज्यों की राजधानियों समेत देश के प्रमुख नगरों, जिला व प्रखंड मुख्यालयों समेत हजारों गांव-टोलों में पार्टी का झंडा फहराया गया, भारतीय क्रांति के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और इस मौके के लिए जारी केन्द्रीय कमेटी के आह्वान सामूहिक पाठ किया गया. साथ ही, पार्टी में उम्मीदवार सदस्यों कीे भर्ती, नए सदस्यों का शपथ ग्रहण, लेवी संग्रह और पार्टी मुखपत्रों के ग्राहक बनाने जैसे विविध कार्य भी किए गए. कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक दो गज दूरी और मास्क लगाने के नियमों का पालन करते हुए आम जनता को कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया गया.

झारखंड की राजधानी रांची स्थित राज्य कार्यालय में इस मौके पर वरिष्ठ पार्टी सदस्य ऐनामुल हक ने झंडोत्तोलन किया. कम्युनिस्ट आंदोलन और देश में जारी किसान आंदोलन के शहीदों व सरकारी बद-इंतजामी की वजह से कोरोना का शिकार होनेवाले लोगों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया. पार्टी के राज्य सचिव काॅ. जनार्दन प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण हो रही हैं. प्रधानमंत्री ने एक वर्ष पहले ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही थी. यह काम अब तक पूरा नही किया जा सका है. स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में देकर उन्होंने देश के शहरों को स्मार्ट सिटी के बजाए श्मशान सिटी में तब्दील कर दिया है. केंद्रीय कमेटी सदस्य काॅ. शुभेंदु सेन और जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, राज्य कमेटी सदस्य मोहन दता, ऐनामुल हक, रोबिन लोहरा, शम्सुल अंसारी, तरुण कुमार, मेवा उरांव, सरिता तिग्गा, मरियम लकड़ा, नौरीन अख्तर, शांति सेन, आइती तिर्की, सीमा कोरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

गिरिडीह जिले के बगोदर में सरिया रोड स्थित शहीद काॅ. महेंद्र सिंह भवन में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाकपा(माले) जिला सचिव काॅ. मनोज भक्त, बगोदर विधायक काॅ. विनोद सिंह समेत कई नेता शामिल रहे. नगर केशवारी (सरिया), पालमो, मुंडरो (बगोदर), श्रीरामपुर, हरिचक और हुट्टी बाजार में लोकल केमेटियों ने पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए. गनियाडीह (जमुआ प्रखंड) में प्रखंड सचिव रीतलाल बर्मा की अगुआई में कार्यक्रम हुआ. हजारीबाग जिले के खरगो (चलकुसा प्रखंड) में राज्य कमेटी सदस्य सविता सिंह, प्रखंड सचिव अशोक चौधरी, जिला कमेटी सदस्य नईम अंसारी, ऐनामुल अंसारी, अलाउद्दीन सावित्री देवी समेत प्रखंड कमेटी सदस्यों की मौजूदगी में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया. कोडरमा जिले के बेहराडीह (डोमचांच) और कटिया (जयनगर प्रखंड) में भी पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया.

उत्तर पदेश के सीतापुर जिले की रीक्खीपुरवा, जमुनहा, पर्सेहरा सहित एक दर्जन से अधिक ब्रांचों में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया. काॅ. अर्जुन लाल, काॅ. रामरतन, काॅनीलू व काॅ. अनिल कुमार आदि ने इन कार्यक्रमों की अगुआई की. इलाहाबाद में झंडोत्तोलन व केंद्रीय कमेटी के आह्वान के पाठ के साथ पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया. आजमगढ़ जिले के कोइनहा बाजार व लालगंज में भी स्थापना दिवस मनाया गया. लखीमपुर खीरी व मथुरा में कई स्थानों पर पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया.

उत्तराखंड में बिन्दुखत्ता स्थित कार्यालय काॅ. दीपक बोस भवन में तमाम शहीदों और गुजर चुके नेताओं को अपनी सम्मान भरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित जनता की सेवा करने और लोकतंत्रा व न्याय के लिये जन-आन्दोलन को शक्तिशाली बनाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर पार्टी नेताओं -- ऐक्टू के राज्य महामंत्री केके बोरा, भाकपा(माले) जिला सचिव डाॅ. कैलाश पाण्डेय, वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी आदि ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने पिछले साल की पहली लहर की तुलना में कहीं ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया है और पूरे देश में स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति आ गई है. इस संकट के लिए मोदी सरकार की पिछले एक साल की आपराधिक लापरवाही पूरी तरह जिम्मेदार है. कार्यक्रम का संचालन पार्टी के बिन्दुखत्ता सचिव ललित मटियाली ने किया.

बिहार में पटना स्थित पार्टी राज्य कार्यालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों गांवों में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया. पटना शहर के दीघा, चितकोहरा, कंकड़बाग व आशियाना नगर व मालसलामी में काॅ. जितेन्द्र कुमार, मुर्तजा अली, रणविजय कुमार, पन्नालाल सिंह व नसीम अंसारी की अगुआई में, पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया. चितकोहरा में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेंद्र झा, ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव, आइसा नेता आकाश कश्यप, खेग्रामस नेता दीलीप सिंह व अन्य साथियों ने हिस्सा लिया. मसौढी प्रखंड के 45 गांवों/ब्रांचों में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया. दरभंगा, पश्चिम चंपारण, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, वैशाली, गोपालगंज, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, बेगूसराय आदि समेत राज्य के तमाम जिलों में पार्टी ब्रांचों व लोकल कमेटियों में पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम हुए.

भोजपुर जिले के जमालपुर, जोगता, जहनपुर, जलपुरा, विशुनपुर (कोइलवर); खूटहां, मोआप कला व कुसुम्ही (तरारी); गुलजारपुर (सहार); सेवथा (अगिआवं), अगिआंव बाजार (पीरो), कारीसाथ (उदवंतनगर) व जगदीशपुर नगर (जगदीशपुर) समेत लगभग 200 स्थानों पर पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए.

नवादा में पार्टी स्थापना दिवस पर जिला सचिव काॅ नरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और काॅ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिनके शहादत की यह 30वीं बरसी थी, समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्णियां जिले के रुपौली व जमुई जिले के समदनीडीह (चकाई प्रखंड) में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया. गया में पार्टी के जिला कार्यालय समेत मानपुर और टकारी-कोच प्रखंड के जमुआरा, बेलमा, शाहगंज और लोदीपुर समेत कई गांवों में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया. अरवल में मसुदा टोला (मधुपुर), कामता, निघमा (कुर्था प्रखंड) में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गयानिघमा में किसान महासभा के राज्य सचिव व वरिष्ठ पार्टी नेता डाॅ. रामाधार सिंह और इनौस नेता काॅ. अवधेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उसरी स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भाकपा(माले) के जिला सचिव काॅ. जितेंद्र यादव व इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

बक्सर जिले के केसठ में ऐपवा जिला संयोजक रेखा देवी और प्रखंड सचिव ललन प्रसाद की अगुआई में भाकपा(माले) का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिले के ठोड़ी पांडेपुर, अमसारी और बराढ़ी में भी पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया.

जहानाबाद में पार्टी जिला कार्यालय समेत सौ से अधिक स्थानों पर पार्टी स्थपना दिवस कार्यक्रम हुए. सीवान जिले के आंदर प्रखंड के सभी पंचायतों में पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए. नालंदा जिले के विशुनपुर व कछियावा (नगरनौसा प्रखंड), गंगा बिगहा (थरथरी), बीएन पहाड़ी (रहुई), मैदी कलां (इसलामपुर) आदि दर्जनों गांवों समेत पार्टी जिला कार्यालय (कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ) में पार्टी का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया. मधुबनी के मालेनगर स्थित भाकपा(माले) के जिला कार्यालय में बिश्वंभर कामत व जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण, जयनगर में प्रखंड सचिव काॅ. भूषण सिंह, मधवापुर में प्रखंड संयोजक कामेश्वर रामऔर बेनीपट्टी में प्रखंड सचिव श्याम पंडित की अगुआई में स्थापना दिवस मनाया गया.

22 April - Ranchi
Ranchi

 

22 April - Up
UP

 

22 April -- Bihar
Bihar

 

22 april - Saharsa bihar
Saharsa Bihar

 

22 April - Assam
Assam

 

22 April Orissa
Orissa

 

22 April - AP
Andhra Pradesh