वर्ष - 30
अंक - 17
24-04-2021

 

कोरोना के कारण चिंताजनक ढंग से हो रही मौतों एवं मेडिकल अव्यवस्था की ओर घ्यान दिलाने और साथ ही, इस विषम परिस्थिति में कोरोना के उपचार सम्बन्धी मांगों व सुझावों के साथ ऐपवा ने उत्तर प्रदेश के कई जिलाधिकारियों को पत्र भेजा.

ऐपवा राज्य अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी व सचिव कुसुम वर्मा द्वारा भेजे गए इस पत्र के जरिये ऐपवा ने अस्पताल में बेड और डाॅक्टर की कमी को देखते हुए होटल, स्टेडियम और स्कूलों को उचित सेनेटाइजेशन के साथ कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराने व निकटवर्ती राज्यों/जिलों से प्रशिक्षित डाॅक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बुलाने, कोरोना मरीजों के लिये आक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की कमी को अतिशीघ्र पूरा करने, उनको अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की संख्या की कमी को महसूस करते हुए एम्बुलेंस की संख्या यथाशीघ्र बढ़ाने और आवश्यकता पड़ने पर निजी वाहनों को भी एम्बुलेंस के रूप में प्रयोग में लाने, कोरोना मेडिकल किट की दवाओं की कमी को दूर करने, कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए सस्ते व सुलभ पौष्टिक आहार की गांरन्टी हेतु जिला प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर प्रत्येक मुहल्लों में सामुदायिक भोजन सेवा तत्काल शुरू करने और कोरोना महामारी से निदान के लिए जिला स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, नागरिक समाज, स्वयं सेवी संस्थाओं और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक तत्काल बुलाई जाने की मांग की.