वर्ष - 29
अंक - 51
19-12-2020


केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठनों की अपील पर वाम दलों ने 12 दिसम्बर 2020 को रांची में रिलायंस के खिलाफ ‘जियो छोड़ो, बीएसएनएल से जुड़ो’ अभियान की शुरुआत की. दर्जनों जियो उपभोक्ता बीएसएनएल के स्टोर जाकर अपना जियो सिम पोर्ट करा कर बीएसएनएल से जुड़ गए.

‘जियो छोड़ो, बीएसएनएल जोड़ो’ कार्यक्रम में माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, माकपा जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, मासस के सुशांतो मुखर्जी, भाकपा के जिला सचिव अजय सिंह, मोहन दत्ता, सोहैल अंसारी, वीना लिंडा, सरिता तिग्गा, आदिवासी अधिकार मंच के प्रपफुल्ल लिंडा, एसके राय, जयंत पांडेय, विजय वर्मा, सुमंत कुमार साहू, आलोक कुमार एवं अन्य शामिल थे.

उसी दिन हलद्वानी (उत्तराखंड) के कार रोड चैराहे पर मोदी सरकार के अंबानी-अडानी राज के खिलाफ प्रदर्शन कर अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार व जिओ फोन व सिम कार्ड तोड़ने व जलाने का कार्यक्रम किया गया.

कार्यक्रम में राजा बहुगुणा, इन्द्रेश मैखुरी, बहादुर सिंह जंगी, श्रीकांत, डा. कैलाश पांडेय, ललित मटियाली, विमला रौथाण, अंकित, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, राजेन्द्र शाह, नैन सिंह कोरंगा, धीरज कुमार, स्वरूप सिंह दानू, आनंद दानू, हरीश टम्टा, रघुवीर प्रसाद टम्टा, त्रिलोक सिंह दानू, खीम सिंह, वीरेन्द्र मेहरा आदि शामिल रहे.