भोजपुर गैंगरेप की घटना के खिलाफ ऐपवा और छात्र-युवा संगठनों आइसा-इनौस ने विगत 8 सितंबर 2020 को राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किए. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं, छात्रों व युवाओं ने सड़कों पर उतर कर या घरों के अंदर ही बैनर-तख्तियां लेकर प्रतिवाद किया.
राजधानी पटना में कई जगहों पर प्रतिवाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व ऐपवा पटना नगर सचिव अनिता सिन्हा, रेखा देवी, उर्मिला देवी, अलीमन खातून, भाकपा(माले) नेता जीतेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उपेन्द्र बिंद आदि ने किया.
सीवान जिले के आंदर प्रखंड के जयजोर गांव में प्रतिरोध दिवस कार्यक्रम करते हुए 15 वर्षीय 9वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का वीडियो बनाने व उसे वायरल करने वाले बलात्कारियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की गई.
पटना जिले के बाढ़ प्रखंड में ऐपवा, आईसा और इनौस के बैनर तले प्रतिरोध कार्यक्रम किया गया. पालीगंज में इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा प्रतिरोध दिवस मनाया गया.
आरा में ऐपवा, आइसा व इनौस ने 8 सितंबर को भी जिलाधिकारी कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन कर बलात्कार पीड़िता के लिए की मांग की. अगिआंव प्रखंड के सेवथा गांव में आइसा, इनौस व भाकपा(माले) द्वारा विरोध दिवस मनाया गया. विरोध दिवस कार्यक्रम में भाकपा(माले) केंद्रीय कमिटी के सदस्य का. मनोज मंजिल, पंचायत सचिव जितेन्द्र पासवान, पंचायत सदस्य यमुना राम, वकील पासवान, हीरालाल राम, सुरेश कुमार, नवीन कुमार, वनीता कुमारी, विमल कुमारी, चांदनी कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, रुन्ति कुमारी, सोना देवी, तिलेशरी देवी, रिंकू देवी, मीना देवी आदि शामिल रहे. चरपोखरी प्रखंड के काउप और ओसाईं गांव (बिहिया प्रखंड) में भी प्रतिवाद दिवस मनाया गया.
बिहारशरीफ (नालंदा) में पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास प्रतिवाद सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में आइसा नेता जयन्त आनंद, इनौस के जिला सह सचिव रामदेव चौधरी, भाकपा(माले) जिला कमिटी के सदस्य सुनील कुमार व पाल बिहारी लाल, इनौस नेता किशोर साव, सुरेंद्र प्रसाद, मुरारी राम, मोती लाल, योगेंद्र पासवान, राजेश पासवान, अशोक पासवान, भरत चौधरी व अन्य शामिल थे.
हिलसा प्रखंड के सिरिस्ता नगर (कलियाचक पंचायत) में का. रामदास अकेला के नेतृत्व में इंकलावी नौजवान सभा के द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी बलात्कारियों को अविलंब गिरफ्तार करो, दोषियों को सजा दो, आदि मांगों की तख्तियां अपने अपने हाथों में लेकर जोरदार नारा लगा रहे थे. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए का. राम दास अकेला ने कहा कि नीतीश कुमार दलित-गरीब विरोधी हैं और दलित प्रेम का केवल ढोंग करते हैं. प्रदर्शन में रणजीत चंद्रवंशी, शैलेन्द्र ठाकुर, अखलेश प्रसाद, अनिल रविदास, कमलेश पासवान, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
बक्सर जिले के बैदा बाजार (चौगाई प्रखंड) पर भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिवाद दिवस मनाया गया जिसमें वीरेंद्र महतो, सत्यनारायण पासवान, भदेश्वर साह, जगदीश प्रसाद, लालबहादुर राम, हरिद्वार राम, टुनटुन बैठा, इस्लामुद्दीन अंसारी, मिथलेश कुमार, सरल पासवान इत्यादि शामिल रहे.
प्रतिवाद दिवस से छात्रा से गैंग रेप कर वीडियो वायरल करने वाले बलात्कारियों को अविलंब गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल कर सभी दोषियों को सजा देने, पीड़ित छात्रा व परिवार वालों के सुरक्षा की गारंटी करने, गैंग रेप पीड़िता को न्याय देने, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपया मुआवजा देने तथा छात्रा की पढ़ाई की गारंटी करने की मांग की गई.