वर्ष - 29
अंक - 31
31-07-2020

सीतापुर जिले में जलालीपुर में मजदूरों की बकाया मनरेगा मजदूरी के भुगतान को लेकर खेग्रामस ने हरगांव ब्लाॅक मुख्यालय पर 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना शुरू किया. पहले दिन तीन महिलाएं का. रामसनेही वर्मा के नेतृत्व में धरने पर बैठीं; आगे प्रमोद कुमार ने नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की सरकारें मनरेगा में मजदूरों को रोजगार देने की डींग मार रही हैं, लेकिन मनरेगा में काम व दाम पाने को लेकर मजदूर एक माह से भटक रहे हैं. मजदूरी पाने के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है. तीन दिनों से चल रहे धरने की कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं हो जाएगा, धरना जारी रहेगा. छत्रपाल, मनोज कुमार व अशर्फी लाल ने धरने को जारी रखा. पांचवें दिन खंड विकास अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद दबंग व लुटेरे प्रधान को आखिरकार मजदूरी का भुगतान करना पड़ा. भुगतान की एडवाइस काॅपी धरने पर आकर ग्राम पंचायत अधिकारी ने दी. इसके बाद धरना समाप्त हो गया और पांच दिनों के संघर्ष के बाद मजदूरों की जीत हुई.