वर्ष - 29
अंक - 25
13-06-2020

उदवंतनगर थाना के सेवगार में सामंती-दबंगों द्वारा गोली मारकर कए महिला देववंती देवी (पति - कृष्णा पासवान, उम्र - 40 वर्ष) की हत्या विगत 10 जून की सुबह कर दी गई.

इस हत्या के खिलाफ ‘जिले में बढ़ते सामंती-आपराधिक हमले पर रोक लगाओ; सेवगार में बिहार सरकार की जमीन का गरीबों को पर्चा दो; देवंती देवी के हत्यारे सूरज सिंह सहित सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करो; दलितों-महादलितों पर सामंती हमले क्यों, नीतीश सरकार जवाब दो; पुलिस-सामंत-गुंडा गठजोड़ मुर्दाबाद और मृतक परिजन को 20 लाख रुपया मुआवजा व घायलों के समुचित इलाज’ की मांग पर 11 जून को जिलाव्यापी प्रतिवाद के तहत आरा सहित विभिन्न प्रखंडों के गांवों में प्रतिवाद दिवस मनाया गया.

माले नेताओं ने कहा कि जिले में सामंती अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. वे बेखौफ दलितों, कमजोरों पर हमला बोल रहे हैं. राज्य की भाजपा-जदयू की सरकार हाथ पर हाथ रखकर इनको शह दे रही है. माले नेताओं ने कहा कि जिले से लेकर पूरे राज्य में दलितों पर लगातार हमले क्यों हो रहे हैं, इसका जवाब नीतीश सरकार को देना पड़ेगा.

इस विरोध दिवस के दौरान आरा जिला कार्यालय में जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राज्य कमेटी सदस्य कयामुद्दीन अंसारी, आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार, माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, इनौस जिला संयोजक शिव प्रकाश रंजन, जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम, गोपाल प्रसाद, कार्यालय सचिव जितेंद्र सिंह, बालमुकुंद चौधरी, नगर कमेटी सदस्य हरिनाथ राम, वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार व योगेंद्र कुमार; कोइलवर में कोइलवर प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर व नगर सचिव भोला यादव; संदेश में जीतन चौधरी; अगिआंव में रघुवर पासवान व भोला यादव; सहार में उपेन्द्र भारती, मदन सिंह व रामदत्त राम; तरारी में रमेश जी, सोशल मीडिया प्रभारी व आइसा जिला सचिव रंजन कुमार, चन्दन कुमार व विजय जी; गड़हनी में केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज मंजिल, उज्ज्वल कुमार व छपित राम; चरपोखरी में महेशजी व मकबूल आलम; जगदीशपुर में बिजय जी, इंदु सिंह व कमलेश कुमार तथा उदवंतनगर में केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, रामानुज, अजय कुमार गांधी, निरंजन केशरी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

घटना: सेवगार (उदवंतनगर) में 10 जून को सुबह 7 बजे सामंती अपराधियों द्वारा एक दलित महिला की गोली मार हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस शव को आरा सदर अस्पताल ले आई. इस घटना की खबर मिलते ही आरा सदर अस्पताल में पार्टी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव और नगर सचिव दिलराज प्रीतम पहुंच गए जहां पहले से उदवंतनगर प्रखंड सचिव रामानुज एवं जिला कमेटी सदस्य अजय गांधी मौजूद थे. पूरी घटना की जानकारी ली गई, उसके बाद डीएसपी से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने एवं हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई. वार्ता के दरम्यान ही जिला कल्याण पदाधिकारी ने कृष्णा पासवान को 4 लाख 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. पोस्टमार्टम कराने के बाद का. सुदामा प्रसाद, राजू यादव, दिलराज प्रीतम, रामानुज, अजय गांधी तथा शिवमंगल यादव के नेतृत्व में जांच दल सेवगार गया. वहां पर देवंती देवी के शव के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी और उनका अंतिम संस्कार गांगी घाट आरा में किया गया.

सेवगार में घटना की जांच-पड़ताल से पता चला कि दलित मुहल्ले के सटे बिहार सरकार की लगभग 8 बिगहा जमीन पर वहां के भूस्वामी श्रीराम सिंह का कब्जा है. वह समय-समय पर कांटीले तार से उस जमीन को घेर देता है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. अभी उस जमीन पर आम के फल उगे हुए हैं जिस वजह से श्रीराम सिंह ने कांटीला बाड़ लगा दिया है. रात में किसी ने उस बाड़ को रास्ते पर से हटा दिया था. इसी बात को लेकर सुबह सात बजे सामंती अपराधियों ने लाठी, डंडे और पिस्टल के साथ दलित मुहल्ले पर हमला कर दिया जिसमें तीन-चार लोग घायल हो गए तथा कृष्णा पासवान की पत्नी देवंती देवी की गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना में 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनमें से 4 अपराधियों – रविंद्र सिंह, कुदंन सिंह, राहुल सिंह और विशाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन मुख्य अभियुक्त सूरज सिंह सहित और एक अन्य अपराधी फरार हैै.