वर्ष - 29
अंक - 25
13-06-2020

मुजफ्फरपुर के मुखर्जी सेमिनरी रोड पर महीनों से जल जमाव के खिलाफ भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने 3 जून को वहीं सड़क पर प्रदर्शन किया और विधायक व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से जल जमाव को अविलंब दूर कराने, सड़क का निर्माण कराने तथा जल जमाव के कारण बंद पड़े शहर के चर्चित स्कूल के रास्ते को चालू कराने की मांग की.

माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि मंत्री महोदय स्मार्ट सिटी की बात करते नहीं थकते हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर का चर्चित मुखर्जी सेमिनरी लेन सहित शहर के दर्जनों रास्ते जर्जर हैं और जल जमाव के कारण आना-जाना नरक के रास्ते से गुजरने की तरह है. मंत्री महोदय मुखर्जी सेमिनरी के कार्यक्रमों में रोड बनाने का दावा करते रहे हैं. इस रोड में स्वच्छता अभियान का बड़ा बोर्ड भी लगाया गया है. स्कूल में सैकड़ों छात्र-छात्राएं और शिक्षक इसी जर्जर व जल जमाव वाले रास्ते से स्कूल जाते हैं. आसपास के लोगों का सड़ांध के कारण जीना दूभर है. कोरोना महामारी के दौरान चौतरफा सफाई व सैनेटाइजेशन के अभाव में और जल जमाव के चलते इस महामारी के फैलने की आशंका बनी हुई है.

इस विरोध प्रदर्शन में का. कृष्णमोहन सहित कार्यालय सचिव सकल ठाकुर, प्रो. अरविंद कुमार डे, मनोज यादव, आफताब आलम, परशुराम पाठक, शफीकुर रहमान, राजकिशोर प्रसाद, जफर आजम, धनंजय कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.