वर्ष - 29
अंक - 19
02-05-2020

[1 मई 2020 को कोविड-19 महामारी की वजह से जारी लाॅकडाउन के बीच देश के कोने-कोने में, शहर से लेकर दूर-दराज के गांवों तक, पार्टी कतारों ने मेहनतकश समुदाय – मजदूरों, किसानों व अन्य को शामिल करते हुए मई दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया. पार्टी, ट्रेड यूनियनों व अन्य जनसंगठनों के कार्यालयों में या अपने घर में शारीरिक दूरी के साथ और लाॅकडाउन का पालन करते हुए इस ऐतिहासिक दिन के महत्त्व पर बातें की गईं, केन्द्र की फासीवादी भाजपा-संघ सरकार की ओर से देश में मजदूर वर्ग पर लगातार जारी कारपोरेट-पूंजीवादी हमलों पर चर्चा की गई, पूंजीवादी-साम्राज्यवादी शक्तियों द्वारा पूरी दुनिया में मानवता के लिए पैदा किए जा रहे खतरों का जायजा लिया गया और और इसके खिलाफ निर्णायक संघर्ष छेड़ने - लड़ने, जीतने और दुनिया को बदलने का संकल्प लिया गया. एक संक्षिप्त रिपोर्ट]

 

पूरे देश में भाकपा-माले, खेग्रामस एवं एआईसीसीटीयू (ऐक्टू) की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिकागो के शहीदों, लाॅकडाउन के कारण घर जाते समय रास्ते में भूख से तड़प कर मरने वाले मजदूरों व कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमण का शिकार होकर जान गंवाने वाले डाक्टरों, नर्सों व कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. गांवों में जगह-जगह पार्टी सदस्यों व मजदूरों ने अपने घरों पर लाल झंडे फहराये. पार्टी महासचिव द्वारा मई दिवस के संदेश को पढ़कर या उसका ऑडियो सुनकर आज के हालात पर चर्चा की और शोषणमुक्त समाज निर्माण के लिए निरंतर बढ़ने रहने का संकल्प लिया.

झारखंड: कोल, स्टील, पावर भी शामिल ऐक्टू और इससे संबद्ध यूनियनों ने अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर राज्य भर में मई दिवस मनाया. इस मौके पर मजदूरों ने उत्पादन, वितरण और मुनाफे पर नियंत्रण के लिए संघर्ष का संकल्प लिया. कोल, स्टील, पावर प्लांट, निर्माण और असंगठित, अराजपत्रित-अनुबंध एवं मानदेय कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों. कार्यस्थल और मजदूर मुहल्लों में झंडोतोलन कर मई दिवस का कार्यक्रम किया.

jad

 

राजधानी रांची में झारखण्ड निर्माण मजदूर यूनियन के वैनर तले हेहल, हरमू, तिरिल बस्ती कोकर, मेन रोड यूनियन कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. भाकपा(माले) राज्य कार्यालय में भी राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, ऐक्टू महासचिव शुभेंदु सेन, निर्माण मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव भुवनेश्वर केवटमोहन दत्ता. छात्र नेता सोहेल, अविनाश तरुण. ऐपवा से ऐती तिर्की आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. कोकर के तिरिल बस्ती में झंडोतोलन मजदूर नेता रामजी उरांव एवं हेहल में रामसेवक पासवान ने किया. दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्माण मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि मई दिवस विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ श्रमिकों की एकता और संघर्ष का संदेश है. कोकर तिरिल बस्ती कार्यक्रम में भीम साहू, टिन्कू साव, राजेश तिर्की, उमेश पोद्दार, राजू अंबेडकर और हेहल पहाड़ टोली में राजू लोहार, सुखाड़ी कश्यप, बबन पाठक, राजकुमार लोहार आदि शामिल थे. इसके अलावा खलारी, बुदमू, मांडर, हमटा, ताऊ, राहे आदि क्षेत्रों में भी मई दिवस मनाया गया.

देवघर में सिरसा नूनथर में निर्माण मजदूर के बैनर से, डुमरिया में पार्टी बैनर से और मोहनपुर और सोनारीथारी में स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले मई दिवस मनाया गया.

dahn

 

धनबाद में सीएमडब्लूयू तथा एआईसीसीटीयू की ओर से मुगमा एरिया ईसीएल तथा बीसीसीएल के एरिया नंबर एक, दो, दस, ग्यारह और बारह के सभी कोलियरियों तथा यूनियन कार्यालयों पर झंडा लगाया गया. इस अवसर पर मजदूरों ने जोरदार नारों के साथ अपनी मांगों को दोहराया. इनमें शामपुर वी सेंट्रल पूल, लखीमाता, खुदिया, चापापुर, बैजना, हरियाजाम, कुमारडुबी, दहीवाड़ी, वसंती माता, सुदामडीह व लोदना कोलियरी प्रमुख हैं. कुसमाटांड़ के तेल मिल और सुगियाडीह में भी मई दिवस मनाया गया.

गढ़वा जिला के दर्जनों गांवों और शहरी मुहल्लों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार से प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी करवाने, मजदूरों से 12 घंटा काम लेने का प्रस्ताव को वापस लेने तथा सभी मज़दूरों को काम और काम का पूरा दाम देने की मांग की गई. साथ ही, ‘नफरत नहीं, भाईचारा’ के संदेश से कोरोना को पराजित करने का संकल्प लिया गया.

लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के मुरु, बहेराटाड़, चपरी, होरीलांग आदि गावों मे कोरोना नियम का पालन करते हुए ग्रामीण किसान मजदूरों ने माले जिला सचिव काबिरजू राम, माले प्रखंड सचिव राजेंद्र सिंह, माले नेता कमलेश सिंह, महिला नेत्री मंजू देवी, सुदामा राम, सुखलाल सिंह और किसुन सिंह के अगुआई में मजदूर दिवस मनाया.

pala

 

गिरिडीह के बगोदर भाकपा(माले) कार्यालय में मजदूर दिवस मनाते हुए शिकागो के अमर शहीदों को याद किया गया और वैश्विक महामारी कोरोना से प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ अन्य कामगारों के ऊपर आए संकट को देखते हुए प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने, सभी सफाईकर्मी-सुरक्षाकर्मी-स्वास्थ्यकर्मी को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग की गई. कार्यक्रम में भाकपा(माले) जिला सचिव मनोज भक्त, झामस के केंद्रीय सचिव परमेश्वर महतो, माले प्रखंड सचिव पवन महतो, इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, जिला पार्षद पूनम महतो, सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, मुखिया गीता देवी, मोटर कामगार यूनियन के योगेश्वर जी कोल्हा आदि शामिल थे. बगोदर के बेको पश्चिमी और बेको पूर्वी पंचायत में मजदूर दिवस मनाया गया जिसमें जिला पार्षद गजेंद्र महतो, भुवनेश्वर महतो, कुमोद यादव, हीरामन महतो, पंचायत समिति सदस्य खेमलाल महतो, लालमणि सिंह, आदम अंसारी, शम्भू कुमार महतो आदि शामिल थे. पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में ऐक्टू की ओर से शहीदों को याद करते हुए लाॅकडाउन के कारण तबाह हुए गरीबों को राहत-राशन देने की मांग की गई. भाकपा(माले) कार्यालय जमुआ में प्रखंड सचिव ललन यादव, अशोक पासवान, रंजीत यादव, असगर अली, अरुण वर्मा, ऐनुल अंसारी, राजेश दास जी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस मनाया गया.

भाकपा(माले) और झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा की चोंगाखार लोकल कमिटी ने मजदूर दिवस मनाया जिसमें माले नेता अश्रेष तुरी, मुखिया हीरामन प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य सुखदेव प्रसाद वर्मा व अन्य सभी सदस्य मौजूद थे. नवाडीह ब्रांच कमिटी ने मजदूर दिवस मनाते हुए सभी प्रवास में पफंसे सभी मजदूरों की शीघ्र घर वापसी, उनके खाते में 10000 रुपये तथा 50 किलो अनाज व सभी मजदूरों को काम और 5000 रु. बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की.

kad

 

कोडरमा जिले के बांझेडीह में झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन (संबद्ध एक्टू) द्वारा केटीपीएस के बैनर तले मई दिवस आयोजित हुआ. जिले के मरकच्चो प्रखंड में भी मई दिवस आयोजित हुआ. भाकपा(माले) की डोमचांच लोकल कमिटी द्वारा बेहराडीह गांव में मजदूर दिवस मनाया गया. प्रखंड सचिव राजेन्द्र मेहता, कृष्णकांत मेहता, राजेश मेहता, विनोद पांडेय, महेश साव, त्रिलोकी मेहता, नाथो तुरिया, हरि मेहता व सुभाष मेहता शामिल हुए.

हजारीबाग के हेसालौंग लोकल कमेटी के नेतृत्व में झंडोतोलन और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मजदूर दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिला सचिव पाचु राणा और ऐक्टू के विजेंद्र प्रसाद, लोकल सचिव का. रामदेव राम व कालेश्वर रजवार समेत प्रखंड व जिला के कई मुख्य कार्यकर्ता व नेता शामिल थे. हेसालौंग माइन्स में कालेश्वर रजवार, उरांव टोला में विनोद कुमार, जलेश्वर रजवार व बबन टोप्पो, बेलवा आगर में मदन राम, रामप्रवेश गोप व सुरेश प्रजापति की अगुआई में मई दिवस आयोजित हुआ. महुआ गढ़ा में गोबिंद राम, जनमेजय तिवारी, महेश गोप, रमेश राम व विलास राणा, उरमल भुइयां, नरेश भुइयां सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने भाग लिया. हठुवाबेड़ा के छोटका चुंबा मोड़ में भी जिला सचिव पाचु राणा और गोबिंद भुइयां, कोलेश्वर भुइयां, पच्चु भुइयां, ईश्वर महतो, मदन राम आदि की मौजूदगी में मई दिवस मनाया गया.

satae

बिहारः गांव-शहर में एक सा उत्साह

राजधानी पटना स्थित भाकपा(माले) राज्य कार्यालय में पार्टी के राज्य सचिव का. कुणाल, रसोइया संघ व ऐपवा नेता का. सरोज चौबे, लोकयुद्ध के संपादक बीबी पांडेय, संतोष सहर व प्रदीप झा, कार्यालय सचिव प्रकाश कुमार, सुनील कुमार आदि की मौजूदगी में सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने, भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य के आडियो संदेश को सुनने तथा संकल्प लेने के साथ मई दिवस आयोजन संपन्न हुआ. खेग्रामस कार्यालय में ऐपवा नेत्री का. शशि यादव व मनरेगा नेता दिलीप सिंह व अन्य साथियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय महासचिव का. धीरेन्द्र झा द्वारा झंडोतोलन के बाद शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गई और मांगों का नारा लगाया गया. ऐक्टू राज्य कार्यालय में महासचिव का. आरएन ठाकुर, केडी यादव, जितेन्द्र कुमार, संजय यादव सहित दर्जनों नेताओं की मौजूदगी में झंडोतोलन कर मई दिवस मनाया गया. कंकड़बाग स्थित निर्माण मजदूर यूनियन कार्यालय में ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार द्वारा झंडोतोलन किया गया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर पन्नालाल सिंह, श्याम प्रसाद साव, उपेंद्र प्रसाद, अजय प्रसाद, अरविंद प्रसाद चंद्रवंशी, पंचानन्द पासवान आदि माले व मजदूर नेता मौजूद थे. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के राज्य कार्यालय में ऐक्टू केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प का पाठ और भाकपा(माले) राष्ट्रीय महासचिव का ऑडियो संदेश प्रसारित कर संकल्प लिया गया. आशियाना नगर (भो. पा. शास्त्राी भवन) और दीघा में भी मई दिवस के अवसर पर झंडा फहराते व नारेबाजी करते हुए भाकपा(माले), रसोइया व ऐक्टू नेताओं ने मई दिवस मनाया.

पटना ग्रामीण जिले में कुल 84 ग्राम पंचायतों के 148 गांवों में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए.

ara

 

भोजपुर में आरा स्थित जिला कार्यालय में दुनिया के मजदूरों के महान नेता मार्कस, एगेंल्स व लेनिन के चित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य द्वारा जारी मई दिवस संदेश का पाठ भी किया गया. जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, राजू यादव, सुदामा प्रसाद, जितेंद्र सिंह, राजनाथ राम, दिलराज प्रीतम, गोपाल प्रसाद, दीना, सुशील पाल, हरिनाथ राम, मिथलेश राम, योगेंद्र यादव, आदि नेता मौजूद थे. पीरो व जगदीशपुर समेत कई प्रखंड पार्टी कार्यालयों व दर्जनों गांवों में मई दिवस आयोजन हुए.

अरवल में भाकपा(माले) जिला कार्यालय समेत सरवरपुर (कलेर प्रखंड), सोनबर्षा व खभैनी (अरवल प्रखंड) सैदपुर धावां (अरवल शहर) आदि 35 जगहों पर मई दिवस मनाया गया जिसमें जिला सचिव का. महानंद समेत जितेन्द्र यादव, अवधेश दास, अजय दास, राज नारायण चौधरी एवं अन्य पार्टी नेता शामिल हुए.

जहानाबाद पार्टी कार्यालय, इस्से बिगहा व बिस्टौल गांवों (मान्देबिगहा पंचायत) तथा नालंदा में बिहारशरीफ स्थित पार्टी कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया.

darrr

 

दरभंगा में भाकपा(माले) जिला कार्यालय में मई दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने झंडोतोलन किया. देकुली गांव (बहादुरपुर प्रखंड) में झंडातोलन के संकल्प सभा आयोजित की गई जिसे का. अभिषेक कुमार, रामनंदन साह, बिल्टू राम, उमेश प्रसाद, गंगा पासवान, अनिरूद्ध पासवान, जगदीश पासवान, विजय कुमार, सुनीता देवी आदि नेताओं ने संबोधित किया. जिले में बिरौल प्रखंड में ग्यारह, बहादुरपुर व मनीगाछी में पांच-पांच, दरभंगा शहर, गोरबौराम व किरतपुर में तीन-तीन, जाले व तारडीह, सिंघवाड़ा में दो-दो तथा सदर, कुशेश्वरस्थान, बहेड़ी व केवटी में एक-एक यानि 11 प्रखंडों के कुल 40 जगहों व गांवों में मई दिवस मनाया गया.

पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो अंचल के दरपा, बथुआहिया, बेला, गड़हल, मलाही और नारायण चौक पकड़िया सहित अनेक गांवों में लाॅकडाउन का पालन करते हुए मजदूर दिवस मनाया गया. भाकपा(माले) जिला सचिव प्रभुदेव यादव, उपेंद्र सहनी, राजकुमार ठाकुर, रूपलाल शर्मा और अतिउल्लाह मियां, शम्भू यादव, मुनि राम, रगवीर राम आदि समेत भाकपा(माले), खेग्रामस, मनरेगा मजदूर सभा, ईंट भट्ठा मजदूर, निर्माण मजदूर नेताओं ने इसमें शिरकत कीमोतिहारी सदर प्रखंड के झिटकहिया में खेग्रामस के जिला सचिव जीतलाल सहनी के द्वारा मजदूर दिवस पर झंडा फहराया गया. सुगौली में माले व खेग्रामस नेताओं द्वारा झंडा फहराया गया और शहीदों को एक मिनट के मौन श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में कामरेड भोला साह, भोला राम और आइसा नेता कुंदन मिश्र शामिल हुए. निर्माण यूनियन के पूर्वी जिला संयोजक राजेश कुमार द्वारा अपने आवास मानिकपुर (हरसिद्धि) में झंडा फहराया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मोतिहारी के बेलिसराय पोखरा स्थित महासंघ गोप गुट के जिला कार्यालय में संघ एवं ऐक्टू के द्वारा संयुक्त रूप से झंडोतोलन कर मजदुर आंदोलन के शहीदों और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अपर्पित की गयी. झंडोतोलन महासंघ के पूर्व वरिष्ठ नेता कामरेड भैरवदयाल सिंह ने किया.

इस मौके पर महासंघ गोप गुट के सम्मानित राज्य अध्यक्ष भाग्यनारायन चौधरी, ऐक्टू के जिला संयोजक विष्णुदेव प्रसाद यादव, भूपेंद्र कुमार लाल, वीरेश सिंह, भारत राम, राघव साह, विकास कुमार, वीरबहादुर सिंह, अशोक कुशवाहा, इसराइल मियां, आस मोहम्मद, जीतेन्द्र गुप्ता, संजीव सिंह आदि नेताओं ने अपने विचार रखे.

pir

 

सुपौल जिला के सदर प्रखंड के अमठो गांव (पिपरा खुर्द पंचायत) में मजदूर दिवस मानते कॉमरेड सत्यनारायण मुखिया, मो नज्जो, मो. मन्नान, उपेंद्र सदा, लीला देवी और अन्य साथी. किसनपुर प्रखंड के मलार पंचायत में मजदूर दिवस मानते ऐक्टू नेता का. रामचंद्र शर्मा, प्रमिला देवी और अन्य साथी. त्रिवेणीगंज प्रखंड के लटउना पंचायत में मजदूर दिवस मनाया गया. रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिवनगर में खेग्रामस एवं भाकपा(माले) के नेतृत्व में झंडोतोलन व शहीद साथियों को मौन श्रद्धांजलि देते हुए मई दिवस मनाया गया. माले के जिला सचिव कामरेड जयनारायण यादव, रामानंद सरदार, मो. रशीद, ओम प्रकाश, सुमन ठाकुर, महादेव ठाकुर, प्रेमशंकर चौधरी, विरेंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, अनिल सरदार, रौशन कुमार राणा, सुधीर कुमार सुधांशु व सुनील आदि साथी भाग लिए.

मधुबनी में भाकपा(माले) के रहिका प्रखंड कार्यालय में मंई दिवस मनाया गया. इस मौके पर माले नेता अनिल कुमार सिंह, प्रेम कुमार झा, श्याम पंडित, बेचन राम, राम खेलावन पासवान, मनीष मिश्रा, बिजली पासवान, राज कुमार पासवान, बृहस्पति सदा, जीवछ राम व फूलबाबू राम मौजूद थे.

SAha

 

सहरसा में भाकपा(माले) जिला कार्यालय अम्बेडकर नगर में जिला सचिव ललन यादव, खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम, मनरेगा मजदूर सभा के नेता रमेश शर्मा, निर्माण मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, रमेश पासवान, मजदूर नेता बिलछन शमा आदि की मौजूदगी में मजदूर दिवस मनाया गया. ऐक्टू नेता कामरेड मुकेश यादव, अशोक यादव व अन्य साथियों ने भी मई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया. खगड़िया में भी मजदूर दिवस मनाया गया.

बक्सर जिले में कुल 10 गांवों में मई दिवस मनाया गया. इनमें ब्रह्मपुर के 3, डुमरांव के 2, राजपुर के 2, इटाढ़ी के 2 और केसठ प्रखंड का 1 गांव शामिल है. रोहतास जिला में 40 जगहों पर मई दिवस मनाया गया.

जमुई जिला में 14 गावों में मजदूर दिवस मनाया गया. इसमें खैरा प्रखंड का मांगोबंदर, लालपुर व खलारी, बरहट का बरहट, सोनो प्रखंड का चरकापत्थर व रजौन, अलीगंज का अलीगंज, झाझा का टेलवा पार्टी कार्यालय, नरगंजो व घोरमारा, चकाई का सगदनीडीह पार्टी कार्यालय, डंडा मैदान शामिल है.

समस्तीपुर जिला में कुल 16 स्थानों पर मजदूर दिवस मनाया गया. समस्तीपुर प्रखंड में आठ, सरायरंजन में दो तथा पूसा, ताजपुर, मोहीउद्दीन नगर, उजियारपुर, वारिसनगर व खानपुर में एक-एक स्थान पर मजदूर दिवस आयोजन हुए.

असम से पंजाब तक मई दिवस मनाया गया

ori

 

उड़ीसा में भुवनेश्वर स्थित राज्य कार्यालय का. नागभूषण पटनायक भवन में मई दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कर इस अवसर केपर जारी मजदूरों के मांग पत्र पाठ करते हुए इसके लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया. रायगड़ा में गुनुपुर स्थित ऐक्टू कार्यालय, पदमपुर, कोलारा समेत कई जगहों पर मई दिवस आयोजन हुए.

assa

 

असम में दीफू स्थित पार्टी कार्यालय में मई दिवस मनाया गया. इसके अलावे टिंगखोंग, चोकोलिया, बोरबाम लोकल कमेटी और राजगढ़ टी, लेंगरे, रंगामाटी, भिटोर (चबुआ), माजीबाड़ी (पानीतल्ला), दिखोम व नाहोरनी आदि दर्जनों स्थानों पर चाय बगान मजदूरों ने मई दिवस मनाया.

panj

 

पंजाब के संगरूर, गुरूदासपुर, बरनाला, बटाला व मानसा समेत कई स्थानों पर मई दिवस मनाया गया. मानसा के सेन्ट्रल में काम करनेवाले ठेका मजदूरों ने मई दिवस के अवसर पर एक यूनियन बनाई और उसे ऐक्टू से संबद्ध कराया. इस अवसर पर एक सभा आयोजित की गई जिसे ऐक्टू के राज्य अध्यक्ष का. राजविंदर राणा ने संबोधित किया.

ap

 

आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में कई स्थानों पर मई दिवस आयोजन हुए जिनमें नामबुरू (पेडाकाकानी मंडल), बौल्लपल्ली, अेनुकोंडा, रेवेंद्रपाडु व चेलुवुरू (डुग्गीराला मंडल), पांडुरंगा व रामेश्वरलिंगश्वरपेट (तेनाली) और मंगलगिरी स्थित एनआरआइ अस्पताल प्रमुख हैं. इसके अलावा श्रीकाकुलम शहर और ग्रामीण जिला, विशाखापटनम, पूर्वी गांदावरी, विजयवाड़ा, कृष्णा, कुर्नूल, कडप्पा और तेलंगाना जिले में भी कई स्थानों पर मई दिवस आयोजन हुए.

wb

 

प. बंगाल के बर्दवान, हुगली, नदिया, नार्थ 24 परगना, दार्जिलिंग आदि जिलों में कई स्थानों पर मई दिवस मनाया गया. जलपाईगुड़ी जिले के चाय बगान मजदूरों ने भी संकल्पपूर्वक मई दिवस मनाया. का. श्यामल भौमिक ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर प्रदीप गोस्वामी, सुभाष दत्ता, श्रीकुमार सान्याल, गोपाल राय, शिल्पी दत्तागुप्ता, शंभु दास आदि मौजूद रहे. बेरूबाड़ी के उदपारा में का. बशीरूद्दीन हक ने झंडोंतोलन किया जबकि मौके पर हिमांशु मजुमदार, फरीदुल हक और अन्य दर्जन भर लोग मौजूद थे.

राजस्थान के झुंझनु, जयपुर, उदयपुर व उप्रतापगढ़ जिलों में मई दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए. मध्यप्रदेश के भिंड व छत्तीसगढ़ के भिलाई (दुर्ग) में भी मई दिवस मनाया गया.

pud

 

पुदुच्चेरी स्थित भाकपा(माले) व ऐक्टू राज्य कार्यालय में मई दिवस मनाया गया. त्रिपुरा के उदयपुर व राजधानी अगरतला में मई दिवस मनाया गया. अगरतला में मजदूरों के बीच पर्चा वितरण भी किया गया

 

bhag

भागलपुर व मुजफ्फरपुर उत्साह से मना मई दिवस

मजदूर दिवस के अवसर पर भागलपुर में शहर सहित खरीक, बिहपुर, नौगछिया, नाथनगर, शाहकुंड, जगदीशपुर, सबौर व गोराडीह प्रखंड के कुल 27 स्थानों पर झंडोतोलन करते हुए धरना दिया गया. जिसमें करीब 150 महिला-पुरुष मजदूरों ने शामिल होकर ऑल इण्डिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन (एआइसीडब्ल्यूएफ) के देशव्यापी मांग सप्ताह (27 अप्रैल - 03 मई) के तहत मजदूरों की मांगों को बुलंद किया. शहर के सुर्खीकल स्थित बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के कार्यालय में झंडा फहराते हुए मजदूर आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई .

मई दिवस के कार्यक्रमों का नेतृत्व एआइसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एसके शर्मा, ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा(माले) के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, जिला कमिटी सदस्य संथाल, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के जिला कार्यालय सचिव अमर कुमार, संयुक्त सचिव अमित गुप्ता व इनोद पासवान, उपाध्यक्ष सिकंदर तांती, जिला कमिटी सदस्य राजेश कुमार, लूटन तांती, बुधनी देवी, जयंत मंडल व बिहारी शर्मा, ऐक्टू के जिला उपाध्यक्ष मनोज कृष्ण सहाय, विष्णु कुमार मंडल व अरुणाभ शेखर, गणेश पासवान, मो. चांद, मो. सुदीन, असंगठित कामगार महासंघ के राज्य सचिव सुभाष कुमार, ऐपवा के जिला अध्यक्ष उषा शर्मा व सचिव रेणु देवी ने किया.

muza

 

मुजफ्फरपुर में हरिसभा चैक स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय सहित शहर व गांवों में पार्टी व मजदूर संगठनों के कार्यकत्ताओं ने लाल झंडा फहरा कर मजदूर आंदोलन के शहीदों के साथ ही कोरोना महामारी के मृतकों तथा लाॅकडाउन से जूझते और घर वापसी के रास्ते में मौत के शिकार हुए मजदूरों को भी श्रद्धांजलि दी और बढ़ती भुखमरी, महामारी व नफरत के खिलाफ सामाजिक एकजुटता व हर संभव मदद करने का संकल्प भी लिया.

माले जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला सचिव कृष्णमोहन, सकल ठाकुर, प्रो अरविंद कुमार डे, स्वाधीन दास, इंसाफ मंच के आफताब आलम, मतलुबुर्रहमान, राजकिशोर प्रसाद, रतन कुमार, शफीकुर्रहमान, अकबर आजम सिद्दीकी, मो. एजाज, मो. चिंटू, अरविंद कुमार व कृष्णा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के संदेश को भी पढ़ा गया तथा मजदूरों व गरीबों सहित समग्र मानव जाति के लिए एक शोषण मुक्त बेहतर देश-दुनिया बनाने के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प भी लिया गया.

ऐक्टू जिला संयोजक का. मनोज यादव के नेतृत्व में औराई, खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी व रसोईया संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक के नेतृत्व में मुशहरी, रसोइया संघ अध्यक्ष रामनंदन पासवान, माले प्रखंड सचिव रामबालक सहनी व निर्माण मजदूर यूनियन नेता मो. करीम के नेतृत्व में बोचहां, माले प्रखंड सचिव रामबली मेहता के नेतृत्व में बंदरा तथा वीरेन्द्र मांझी व मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में गायघाट प्रखंड के कई गांव-टोले में मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित निर्माण मजदूरों सहित अन्य ग्रामीण मजदूरों ने भी भाग लिया.