4 मई को दरभंगा शहर के वार्ड 20-21 में कोरोना मरीज की पहचान होने के बाद इस इलाके को पिछले कई दिनों से सील कर दिया गया है. इस वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे मीर शिकार टोला, खनका चौक आदि मोहल्ले में ब्रेड, चूड़ा, चीनी, दूध, चायपत्ती के 100 पैकेट इंसाफ मंच व भाकपा(माले) की ओर से स्वयंसेवकों के जरिये वितरित किया गया. इस दौरान इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) के राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, जिला कमेटी सदस्य उमेश प्रसाद साह, इंसाफ मंच के मकसूद आलम उपर्फ पप्पू खां, मो. शमशेर, मो. उमर व नवीन सिन्हा भी मौजूद थे.
बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय, रामनगर से भी गरीबों, विधवाओं और विकलांग-लाचार लोगों के बीच सूखा राहत पैकेट का वितरण किया गया. सूखा राहत वितरण के दौरान अभिषेक कुमार, खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव, बहादुरपुर-देकुली के मुखिया नंदलाल ठाकुर, उमेश प्रसाद साह, गणेश महतो, शिवन यादव, किशुन पासवान, रामनंदन साह, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.