वर्ष - 29
अंक - 20
09-05-2020

अखिल भारतीय किसाना महासभा ने देश के किसानों से यह अपील की है:

“किसान साथियो, सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण डेढ़ दशक से आत्महत्या को मजबूर देश के किसानों के सामने इस कोरोना संकट के समय तबाही का एक नया दौर आ खड़ा हुआ है.

पर अभी हमारे गांवों से ही अपने परिवारों को मदद देने के लिए कमाने शहरों को गए हमारे प्रवासी मजदूरों पर तो केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना के बहाने एक बड़ी विपत्ति लाद दी है. मजबूरन भूखे प्यासे हमारे ये प्रवासी मजदूर बच्चों सहित अपने गांवों के लिए पैदल ही हजारों किलोमीटर की यात्रा पर निकल पड़े हैं.

ऐसी स्थिति में इन असहाय मजदूरों को सहारा देने के लिए देश के किसान आगे आएं. आप से अपील है कि देश की सड़कों पर अपने गांवों को पैदल लौटते भूखे-प्यासे इन मजदूरों के लिए अपने गांवों की सीमा पर भोजन-पानी और छांव में बैठने की व्यवस्था कराएं!”