5 जनवरी 2020 की शाम में हथियारबंद गुंडों के एक ग्रुप द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में किए गए भयावह हमले को जान कर हम मर्माहत और भयभीत हैं. इन गुंडों ने शिक्षकों और छात्रों की एक शांतिपूर्ण सभा को अपना निशाना बनाया था. हमने देखा कि फीस वृद्धि – जिसके चलते वहां के लगभग आधे छात्र पढ़ाई छोड़ने को बाध्य हो जाएंगे – के खिलाफ छात्रों के लंबे संघर्ष की पृष्ठभूमि में और तीन वर्षों से भी ज्यादा समय से जेएनयू के कुलपति की अनेक मनमानी व गैर-कानूनी हरकतों के खिलाफ जेएनयू के शिक्षकों व छात्रों के प्रतिवादों के और बड़े सिलसिले के बाद यह भयानक धटना हुई है. काफी तादाद में फोटो और वीडियो साक्ष्य रहने के बावजूद अपराधियों को चिन्हित करने और हमले के बारे में शिक्षकों व छात्रों द्वारा की गई शिकायतों को दर्ज करने में दिल्ली पुलिस (जो सीधेसीधी गृह मंत्रालय के अधीन है) की स्पष्ट नाकामयाबी और इस हमले के लिए कुछ पीड़ितों पर ही आरोप मढ़ने के घृणित प्रयासों को लेकर हमें काफी चिंता हो रही है.
हमारे सामने यह स्पष्ट है कि अपने शिक्षकों व छात्रों को ऐसे आतंक के समक्ष खुला छोड़ देने वाले और विश्वविद्यालय के शैक्षिक तथा अन्य प्रचालनों को नष्ट करने की कई दूसरी हरकतों के दोषी कुलपति को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों के नाते हम मांग करते हैं कि जेएनयू के कुलपति को अविलंब हटाया जाए, क्योंकि उन्होंने तमाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वैधता खो दी है.
1. एलिसिया पुयाना, फ्लैक्सो, मेक्सिको 2. एंड्रेस लजारिनी, गोल्डस्मिथ काॅलेज, लंडन 3. एंड्रयू काॅर्नफोर्ड, जिनेवा फायनांस ऑब्जर्वेटरी, स्विट्जरलैंड 4. अन्या स्टिग्लिज, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयाॅर्क 5. बर्किन असल, इस्तांबुल युनिवर्सिटी, टर्की 6. बेन फिने, एसओएएस युनिवर्सिटी ऑफ लंडन 7. बुरक गुरेल, केओसी युनिवर्सिटी, इस्तांबुल, टर्की 8. सीडब्ल्यूएम नास्तिपद, डेल्ट युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलाॅजी, निदरलैंड 9. कैरोलिन एस होसैन, यार्क युनिवर्सिटी, यूके 10. सेसीलिया लोपेज, सीओएसओई, बगोटा, कोलंबिया 11. क्रिस्टोफर बेकर, बैंकाॅक, थाइलैंड 12. डनै मुपोसा, युनिवर्सिटी ऑफ विट्सवाटर्सरैंड, साउथ अफ्रिका 13. डियाना स्ट्रैसमैन, रायस युनिवर्सिटी, यूएसए 14. एडवर्ड फुलब्रुक, युनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड 15. एरहान केलेसोग्लू, इस्तांबुल युनिवर्सिटी, टर्की 16. एरिंक टेल्गन, बिलकेंट युनिवर्सिटी, टर्की 17. फिक्रेट बस्काया, फ्री युनिवर्सिटी, अंकारा, टर्की 18. फ्रैंसिस्का बेट्टियो, युनिवर्सिटी ऑफ सीना, इटली 19. गैलिप यलमैन, मिड्ल ईस्टर्न टेक्निकल युनिवर्सिटी, अंकारा, टर्की 20. गेराल्ड एप्सटीन, युनिवर्सिटी ऑफ मैसैचूट्स, एम्सहर्ट्स, यूएसए 21. जिवोआनी ऐड्रिया कोर्निया, युनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरेंस, इटली 22. गोकी चिहान, इस्तांबुल युनिवर्सिटी 23. इंग्रिड हार्वोल्ड कैंग्रावेन, युनिवर्सिटी ऑफ याॅर्क, यूके 24. आइसिल कैकन हैसिब्राहिमोग्लू, इस्तांबुल युनिवर्सिटी 25. जेन हंफ्रिस, युनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, यूके 26. जोस एंटोनियो ओकैंपो, कोलंबिया युनिवर्सिटी, न्यूयाॅर्क 27. जुआन कार्लोस मोरेनो ब्रिड, यूएनएएम, मेक्सिको सिटी 28. के वेलुपिल्लै, युनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, इटली 29. कोरकुट बोराताव, इस्तांबुल युनिवर्सिटी, टर्की 30. कुर्तार टैनिल्माज, मरमारा युनिवर्सिटी, इसतांबुल, टर्की 31. लेवेंट डोलेक, इस्तांबुल युनिवर्सिटी, टर्की 32. एमए सैवेज, एलएसई, लंडन |
|