बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) पूर्वी चंपारण का दूसरा जिला सम्मेलन बंगला हाई स्कूल के प्रांगण में 3 मार्च को संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने चालीस दिन चली हड़ताल में पूर्वी चंपारण के रसोइयों की भूमिका के लिए बधाई दी और हड़ताल से उत्पन्न माहौल की सांगठनिक दायरे में खींच लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का आज तक एक पैसा भी नहीं बढ़ाया अतः उसे आगामी चुनाव में हराने के लिए रसोइयों को आगे आना होगा. मुख्य वक्ता भाकपा (माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य का.