आइलाज का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन उड़ीसा के कटक में सफलतापूर्वक संपन्न

ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज) ने 21 और 22 दिसंबर के बीच उड़ीसा के कटक में अपना दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न किया. इसमें असम, त्रिपुरा, प. बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, आदि समेत 16 राज्यों के 150 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. आइलाज का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन मई, 2022 में कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित किया गया था.

मिड डे मील वर्कर्स का प्रथम उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन

उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) का राज्य सम्मेलन 22 दिसंबर 2024 को लखनऊ में एपी सेन रोड स्थित श्रम विधि सलाहकार परिषद सभागार में संपन्न हुआ.

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमेटी सदस्य का. रमेश सेंगर ने कहा कि यह सम्मेलन एक ऐसे दौर में हो रहा है जब मेहनतकशों के संविधान प्रदत्त अधिकारों को ही नहीं छीना जा रहा है, बल्कि भाजपा सरकार संविधान को ही खत्म करने में जुटी हुई है. आज मजदूर वर्ग के सामने संविधान बचाने की लड़ाई प्रमुख हो गई है.

ज्वलंत महिला सवालों पर बिहार में ऐपवा की दो दिवसीय कार्यशाला

अरवल (बिहार) में 25-26 अगस्त को ऐपवा की राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला के विषय थे –

1. महिला उत्पीड़न के मामलों में हमारा (ऐपवा का) नजरिया क्या होगा, हम इसे कैसे हल करेंगे, हमारी क्या पहलकदमी होगी?
2. तीन आपराधिक कानूनों से न्याय प्रक्रिया में क्या बदलाव आयेंगे? और
3. महिलाओं की आजादी के सवाल को किस संदर्भ में देखा जाना चाहिए?

बिहार में ‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान की शानदार शुरूआत

पटना के रवीन्द्र परिषद सभागार में संपन्न हुआ राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन

संक्रमण के दौर में है बिहार, नए बिहार के निर्माण के संघर्ष का माले करेगा नेतृत्व – दीपंकर भट्टाचार्य

16 जुलाई 2024 को पटना के रवीन्द्र परिषद सभागार में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन के जरिए भाकपा(माले) ने ‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान की शानदार शुरूआत की. अभियान अगले चार महीनों तक चलेगा.

इंकलाबी नौजवान सभा का 8वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) का 8वां उत्तर प्रदेष राज्य सम्मेलन राजधानी लखनऊ के चौक स्थित नेहरू युवा केन्द्र में 10 मार्च 2024 को संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत इंनौस के महासचिव नीरज कुमार द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई.

महाराष्ट्र में इंकलाबी नौजवान सभा का पहला राज्य सम्मेलन

महाराष्ट्र में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) जो राज्य में भगत सिंह ब्रिगेड के नाम से जाना जाता है, का पहला राज्य सम्मेलन 7 मार्च को अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन से लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ सघन अभियान चलाने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन ने 17 सदस्यीय राज्य परिषद् और जीवन सुरुडे व सतीश सर्वगुडे को क्रमशः राज्य सचिव और अध्यक्ष चुना.

सम्मेलन से पूर्व शहर में बाइक रैली निकाली गई. साथ ही, बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर और शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया.

उत्तर प्रदेश : सीतापुर का छठां जिला सम्मेलन

सीतापुर जिले का छठां पार्टी जिला सम्मेलन हरगांव के बंधन पैलेस मेला मैदान हाल में 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य सचिव का. सुधाकर यादव ने कहा कि भाजपा से संविधान, लोकतंत्र तथा देश को गंभीर खतरा है. इस खतरे का मुकाबला हम हर स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करके तथा व्यापक जन पहलकदमी से ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें महागठबंधन के प्रत्याशी को पूरी ताकत से जिताना होगा.

बलिया का बारहवां जिला सम्मेलन

भाकपा(माले) का 12वां बलिया जिला सम्मेलन कामरेड साधु, कामरेड रामकिशुन तथा कामरेड देवनारायण पाठक नगर (मनियर) में 2-3 मार्च 2024 को संपन्न हुआ.

उद्घाटन सत्र से पहले जिले में हुए विवाह घोटाले, जिसमें सांसद तथा विधायक संलिप्त हैं, के खिलाफ आयोजित मार्च में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.

शुरुआत में पार्टी नेता कामरेड मुख्तार अहमदने झंडारोहण किया. जन संघर्षों के दौरान सभी शहीद व दिवंगत साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

गोरखपुर का छठा जिला सम्मेलन

गोरखपुर का छठा जिला सम्मेलन 3 मार्च 2024 को गोरखपुर को सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक जनांदोलन के संघर्ष का केंद्र बनाओं, फासीवाद को शिकस्त दो, आदि नारे के साथ महानगर के कठऊर मुहल्ले में सम्पन्न हुआ.

कुल 314 पार्टी सदस्यों (पूर्ण और उम्मीदवार) द्वारा चुने गए 60 प्रतिनिधियों को सम्मेलन में शामिल होना था. विपरीत मौसम के बावजूद सम्मेलन में 41 डेलीगेट मौजूद रहे. झंडारोहण और दिवंगत कामरेडो को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कामरेड मनोज कुमार सिंह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया.

लखीमपुर खीरी जिला सम्मेलन

लखीमपुर खीरी का जिला सम्मेलन पलिया कलां के मेला मैदान हाल में 2-3 मार्च 2024 कोसंपन्न हुआ. सम्मेलन हाल का नामकरण दिवंगत जिला कमेटी सदस्य मास्टर श्रीनाथ के नाम पर रखा गया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने कहा कि भाजपा के सत्ता में रहते हुए संविधान, लोकतंत्र तथा देश सुरक्षित नही है. भाजपा ने हमारी राष्ट्रीय संपत्ति व सारे संसाधन कार्पारेट घरानों को सौंप दिया है. सरकारी क्षेत्रों में रोजगार को समाप्त कर दिया है जिससे आरक्षण बेमानी हो गया है. नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है.