ये साल भी यारों बीत गया
कुछ खू़न बहा कुछ घर उजड़े
कुछ कटरे जल कर खाक हुए
एक मस्जिद की ईंटों के तले
हर मसला दब कर दफ्न हुआ
जो खाक उड़ी वह जेहनों पर
यूं छायी जैसे कुछ भी नहीं
अब कुछ भी नहीं है करने को
घर बैठो डर कर अबके बरस
या जान गवां दो सड़कों पर
घर बैठ के भी क्या हासिल है
न मीर रहा न गालिब हैं
न प्रेम के जिंदा अफसाने
बेदी भी नहीं मंटो भी नहीं
जो आज की वहशत लिख डाले
चिश्ती भी नहीं, नानक भी नहीं
जो प्यार की वर्षा हो जाए
मंसूर कहां जो जहर पिए
गलियों में बहती नफरत का
वो भी तो नहीं जो तकली से
अब प्यार के ताने बुन डाले
क्यूं दोष धरो हो पुरखों पर
खु़द मीर हो तुम गालिब भी तुम्हीं
तुम प्रेम का जिन्दा अफसाना
बेदी भी तुम्हीं, मंटो भी तुम्हीं
तुम आज की वहशत लिख डालो
चिश्ती की सदा, नानक की नवा
मंसूर तुम्हीं तुम बुल्लेशाह
कह दो के अनलहक जिन्दा है
कह दो के अनहद अब गरजेगा
इस नुक्ते विच गल मुगदी है
इस नुक्ते से फूटेगी किरण
और बात यहीं से निकलेगी
– गौहर रजा