अरवल को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत देने, पेयजल संकट दूर करने, राशनकार्ड की कटौती एवं मशीन के जरिए कार्डधारियों को राशन से वंचित किए जाने के खिलाफ 22 अगस्त 2019 को भाकपा(माले) एवं खेग्रामस द्वारा अरवल जिला के अरवल, कलेर, करपी एवं कुर्था प्रखंड मुख्यालयों पर विशाल धरना दिया गया. धरना के माध्यम से जनता के ज्वलंत सवालों को उठाया गया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को 7 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया.
अरवल में माले राज्य कमिटी का. रविंद्र यादव, रामकुमार सिन्हा, शोएब आलम, खभैनी पंचायत मुखिया व विजय पासवान आदिें के नेतृत्व में धरना का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कलेर में आयोजित विशाल धरना का नेतृत्व प्रखंड सचिव जितेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद व उमेश पासवान ने किया. करपी में प्रखंड सचिव उपेंद्र पासवान, मिथिलेश यादव, देवमंदिर सिंह (बम्भई पंचायत के मुखिया), मंजीत पासवान (पंचायत समिति सदस्य) तथा कुर्था में प्रखंड सचिव महेश यादव, युवा नेता अवधेश यादव, किसान नेता राजेश्वरी यादव, खेग्रामस नेता विनय चौधरी के नेतृत्व में विशाल धरना दिया गया. धरना में भारी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.
पटना जिले के मसौढ़ी, धनरूआ, फुलवारीशरीफ, बाढ़, पालीगंज, बिहटा, नौबतपुर, विक्रम आदि प्रखंड मुख्यालयों पर भाकपा(माले) व खेग्रामस के बैनर से धरना-प्रदर्शन आयोजित कर अंचलाधिकारी को 10-सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मसौढ़ी में कार्यक्रम का नेतृत्त्व करते हुए खेग्रामस के राज्य सचिव का. गोपाल रविदास ने कहा कि देश-प्रदेश की तमाम सरकारों द्वारा गरीबों व खेत मजदूरों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की बातें तो अनेक बार की र्गइं परन्तु व्यवहार में वह आज तक लागू नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि आज भी गांवों में 5 किलोग्राम अनाज मजदूरी के बतौर दी जा रही है जबकि महंगाई लगातार आसमान छू रही है.